- Date : 11/09/2023
- Read: 2 mins
Adani Group Stock: सोमवार को निफ्टी-50 ने 20 हजार का आंकड़ा छू लिया। इस दौरान अडानी ग्रुप के शेयर अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकनॉमिक जोन लिमिटेड ने निवेशकों को मालामाल किया।

Adani Group Stock: सोमवार को निफ्टी ने 20 हजार का आंकड़ा छू लिया। जिन शेयर्स ने इस दौरान निवेशकों को जमकर पैसा कमाकर दिया उनमें शामिल है अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकनॉमिक जोन लिमिटेड। ये शेयर करीब 6 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। निफ्टी 50 इंडेक्स पर अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकनॉमिक जोन लिमिटेड टॉप गेनर रहा है। दरअसल अडानी पोर्ट्स के प्रमोटरों द्वारा कंपनी में अपनी हिस्सेदारी 2.17 प्रतिशत बढ़ाने के बाद से तेजी आ रही है। कंपनी के प्रमोटर्स के पास अब कंपनी की कुल 65.23 प्रतिशत हिस्सेदारी हो गई है। सोमवार को कारोबारी सत्र में सिर्फ अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकनॉमिक जोन लिमिटेड ही नहीं बल्कि अडानी एंटरप्राइजेज और अडानी पॉवर के शेयरों में भी उछाल देखने को मिला।
अडानी एंटरप्राइजेज 2 फीसदी तो अडानी पॉवर 7 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। अडानी पोर्ट्स और अडानी पावर के शेयर 24 जनवरी को अपने संबंधित शेयर प्राइस से 16 और 44 फीसदी ऊपर है। गौरतलब है कि हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद से अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकनॉमिक जोन लिमिटेड का ये सात महीने का उच्चतम स्तर है। अडानी ग्रुप का टोटल मार्केट कैपिटल 11.35 लाख करोड़ रुपये है।
गौरतलब है कि हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आने के बाद से अडानी ग्रुप काफी हद तक रिकवर कर चुका है। हालांकि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद सेबी अडानी ग्रुप की कंपनियों की जांच कर रहा है। लगभग सभी मामलों में जांच पूरी हो चुकी है। हाल ही में अडानी ग्रुप पर ओसीसीआरपी ने भी फर्जी कंपनियों के जरिए अपने ग्रुप में पैसा लगाने का आरोप लगाया था।