- Date : 05/09/2023
- Read: 2 mins
Bajaj Allianz Life Insurance: बजाज आलियांस लाइफ एसीई पॉलिसी के तहत कस्टमर्स को ये विकल्प मिलता है कि वो अपने हिसाब से रिटर्न की शर्तें तय कर सकता है।

Bajaj Allianz Life Insurance: एक समय था जब बीमा कंपनियां मार्केट और कस्टमर्स की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए पॉलिसी बनाती थी लेकिन ये ट्रेंड अब तेजी से बदल रहा है। अब कंपनियां कस्टमर्स के हिसाब से कस्टमाइज्ड पॉलिसी बना रही है ताकि ग्राहक अपनी सुविधा के अनुसार पॉलिसी के नियम और शर्तें तय कर सके। बजाज आलियांस ऐसी ही एक पॉलिसी लेकर आई है जिसका नाम है बजाज आलियांस लाइफ एसीई पॉलिसी। इस योजना की खास बात ये है कि इसे कस्टमर अपने हिसाब से कस्टमाइज करा सकता है जैसे लोग नई कार या बाइक को कस्टमाइज्ड करते हैं।
Viacom18, BCCI media rights, bcci media rights for TV, bcci media rights for digital, bcci in hindi
बजाज आलियांज लाइफ एसीई नॉन-लिंक्ड पार्टिसिपेटिंग, अर्ली-इनकम लाइफ इंश्योरेंस प्लान है जिसे ग्राहकों की वित्तीय जरूरतों के हिसाब से लचीला बनाया गया है। इस प्लान के तहत ग्राहक अपनी इनकम के अनुसार अपने बचत को प्लान कर सकते हैं। इस प्लान की खास बात ये है कि इसे आप अपनी इनकम के ऊपर एक्सट्रा इनकम के तौर पर भी इस्तेमाल कर सकते हैं या फिर भविष्य के लिए एकमुश्त पैसा बनाकर रख सकते हैं।
इस प्लान की पहली खास बात ये है कि कस्टमर अपने हिसाब से तय कर सकता है कि उसे रिटर्न कबसे मिलना शुरू हो जाना चाहिए। दूसरे शब्दों में पैसा मिलना कब से शुरू होगा ये कस्टमर तय करेगा कंपनी नहीं। आप चाहें तो पहले साल से रिटर्न लेना शुरू कर सकते हैं या फिर पांच साल का लॉक इन पीरिडय पूरा कर सकते हैं। पॉलिसी की दूसरी खास बात है कि ये आपको गारंटी देती है कि पॉलिसी अवधि जारी रहने तक पॉलिसी धारक को पैसा मिलता रहेगा और अगर उसकी मृत्यु हो जाती है तो परिवार को पैसा मिलता रहेगा।