- Date : 17/08/2023
- Read: 2 mins
Bata Adidas Partnership: फुटवेयर इंडस्ट्री की दो बड़ी कंपनियां बाटा और एडिडास भारतीय मार्केट में एक साथ मिलकर धमाका करने की तैयारी में हैं।

Bata Adidas Partnership: मीडिया ने सूत्रों के हवाले से खबर है कि फुटवेयर इंडस्ट्री की दो बड़ी कंपनियां बाटा और एडिडास के बीच इंडियन मार्केट में बिजनेस को लेकर रणनीतिक बातचीत हो रही है। शेयर बाजार में इस खबर के आने के बाद से बाटा इंडिया के शेयरों में 1.80 प्रतिशत की बढ़त देखने को मिल रही है। फुटवेयर ब्रांड बाटा के लिए ये साल अभी तक ठीक नहीं गुजरा है। पहली तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट दस प्रतिशत कम हुआ है। पिछले साल इसी तिमाही में बाटा ने 119.3 करोड़ का नेट प्रॉफिट कमाया था। इसके अलावा कंपनी का ऑपरेशन कॉस्ट भी बढ़ा है।
टाटा के पिछले पांच सालों का रिकार्ड देखें तो मार्च 2021 की तिमाही के बाद से टाटा का रेवेन्यू काफी धीमा रहा है। इसके पीछे सबसे बड़ी वजह है मार्केट का कंपटीशन। बाटा मजबूत और टिकाऊ जूतों के लिए जानी जाती है। पुराने जमाने के लोगों से पूछें तो हर कोई यही कहेगा कि बाटा के जूते सबसे अच्छे होते हैं। लेकिन आज की यंग जनरेशन को चाहिए फैशन और स्टाइल जिसमें कहीं ना कहीं बाटा पिछड़ता चला गया। बाटा इंडिया के मैनेजमेंट डायरेक्टर और सीईओ गुंजन शाह ने न्यूज एजेंसी पीटीआई को दिए एक इंटरव्यू में कहा था कि कंपनी नए पोर्टफोलियो के साथ प्रीमियम प्राइस प्वाइंट्स के साथ एक बार फिर से मार्केट में उतर रही है। युवाओं को बाटा के ब्रांड से जोड़ने के लिए विज्ञापन और प्रचार पर पैसा खर्च किया जा रहा है।
अभी तक बाटा के जूते ऑफलाइन ही बिकते थे। लोग दुकान पर जाकर बाटा के जूते खरीदते थे। लेकिन अब बाटा अपने फ्रेंचाइजी मॉडल पर जोर दे रहा है। कंपनी अगले साल तक 125 नए स्टोर और मल्टी ब्रांड आउटलेट तक पहुंचने का लक्ष्य लेकर चल रहा है।
Online Delivery Fraud: Do not make this mistake while taking delivery of online shopping in hindi
&;