- Date : 19/08/2023
- Read: 2 mins
Careeer Opportunity: अक्सर माता पिता बच्चों को वीडियो गेम खेलने से रोकते हैं लेकिन कानपुर के श्वेतांक पांडे को गेमिंग कंपनी ने ही अपना चीफ गेमिंग अफसर बना दिया है।

Careeer Opportunity: आज भी जब बच्चे मोबाइल या वीडियो गेम खेलते हैं तो माता-पिता उन्हें रोकते हैं। पहले भी रोका करते थे कि मोबाइल या वीडियो गेम मत खेलो। किसे पता था कि मोबाइल और वीडियो गेम खेलना ही बच्चों का करियर बन जाएगा जिसमें वो लाखों रुपया कमाएंगे। आज कहानी कानपुर के श्वेतांक पांडे की जिन्हें कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी iQOO ने दस लाख रुपये के पैकेज पर सीएक्सओ के पद पर नियुक्ति दी है।
श्वेतांक पांडे बताते है कि करीब 6 महीने पहले उन्हें अपने दोस्तों के जरिए चीफ गेमिंग ऑफिसर की नौकरी के बारे में पता चला जिसमें 6 महीने का कॉन्ट्रेक्ट था। इसकी चयन प्रक्रिया काफी कठिन थी जिसमें गेमप्ले, गेमिंग को लेकर ज्ञान, व्यक्तित्व और संचार कौशल समेत कई पैरामीटर्स पर चयन किया जाना था। इस चयन प्रक्रिया में देश के 500 शहरों के 6 हजार गेमर्स ने हिस्सा लिया जिसमें श्वेतांक का चयन हुआ।
श्वेतांक कहते हैं कि जब मेरा चयन हुआ तो मेरे माता पिता इस बात को लेकर आश्यर्यचकित थे कि जिस गेम को लेकर वो उन्हें डांटते थे आज वही गेम उनका करियर बना रहा है। श्वेतांक के मुताबिक उनके माता पिता को अंदाजा भी नहीं था कि यही गेम उन्हें भारत का पहला सीजीओ बना देगा। श्वेतांक कहते हैं कि उनके माता पिता उनकी इस कामयाबी से काफी खुश हैं।
श्वेतांक का उदाहरण हर उस माता-पिता के लिए है जिन्हें लगता है कि पारंपरिक तौर पर ही करियर बनाया जा सकता है। लेकिन आपको ये बात समझनी होगी कि वक्त बहुत तेजी से बदल रहा है और करियर के नए-नए विकल्प सामने आ रहे हैं। ऐसे में बच्चों को आजाद पंछी की तरह खुले आसमान में छोड़ दें और उसे तय करने दें कि उसे क्या करना है और क्या बनना है।
Tomato Price Down Now buy tomatoes by kilo price is going to be so cheap from Sunday in hindi
&;