- Date : 16/08/2023
- Read: 3 mins
Credit Card Limit: बैंक आपको क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने के कई लुभावने ऑफर देता है लेकिन क्या आपको लिमिट बढ़ानी चाहिए या नहीं?

Credit Card Limit: क्या आपको भी क्रेडिट कार्ड कंपनी से फोन आता है कि अपने क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़वा लीजिए। अगर हां तो ये खबर आपके लिए है। क्रेडिट लिमिट बढ़ाने या ना बढ़ाने के फायदे नुकसान समझना है तो इस खबर को अंत तक पढ़िए। आप देखते होंगे कि कई शॉपिंग वेबसाइट टाइम-टाइम पर फेस्टिव सीजन चलाती है जिसमें क्रेडिट कार्ड पर कैशबैक ऑफर होते हैं। इसके अलावा कई बार ऑनलाइन शॉपिंग करते हुए भी किसी क्रेडिट कार्ड पर एक्सट्रा कैशबैक का ऑफर मिलता है। इन सब चीजों की वजह से लोगों का क्रेडिट कार्ड की तरफ रूझान बढ़ा है।
अगर आपकी क्रेडिट हिस्ट्री ठीक है तो बैंक आपके क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ने का ऑफर करता है। दूसरा अगर आपकी इनकम बढ़ गई है तो भी बैंक आपके कार्ड की लिमिट बढ़ाने का ऑफर देता है लेकिन क्या आपको लिमिट बढ़ानी चाहिए या नहीं? क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने के अपने फायदे और नुकसान हैं। हम दोनों पर चर्चा करेंगे।
क्रेडिट कार्ड लिमिट बढ़ाने के फायदे?
ज्यादातर ऑफर नए कार्ड पर आते हैं लिहाजा अगर आपका क्रेडिट कार्ड नया है और उसकी कैटेगिरी अपग्रेड हुई है तो आपको नए ऑफर्स का लाभ मिलेगा। कई क्रेडिट कार्ड ऐसे हैं जिनके जरिए आप मुफ्त में एयरपोर्ट पर बिजनेस क्लास लाउंज में बैठ सकते हैं। अगर आपका क्रेडिट स्कोर कम है और आपने अपने क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़वा ली तो आपका क्रेडिट स्कोर भी बढ़ जाएगा।
अगर आप ज्यादातर शॉपिंग क्रेडिट कार्ड से करते हैं और टाइम पर पेमेंट करते हैं तो ये आपके फानेंशिलय पोर्टफोलियो को मजबूत करेगा जिससे भविष्य में किसी तरह का लोन लेने पर आपको कोई दिक्कत नहीं आएगी।
क्रेडिट कार्ड लिमिट बढ़ाने के नुकसान
अगर आप अपने क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाते हैं तो इसके कई नुकसान भी हैं। सबसे बड़ा नुकसान तो ये कि कई बार आपका खर्च पर नियंत्रण नहीं रहेगा। कई लोग क्रेडिट कार्ड की वजह से ओवर स्पेंडिंग के शिकार हो जाते हैं। अगर आपने ज्यादा खर्च कर दिया और समय पर पेमेंट नहीं की तो आपका क्रेडिट स्कोर खराब हो जाएगा और फिर आपको बहुत तकलीफ होगी। आपकी एक गलती आपके पूरे क्रेडिट स्कोर को खराब कर देगी जिसकी वजह से आपको लोन लेने में दिक्कत होगी। इसलिए खर्चों को नियंत्रण में रखने का ये अच्छा तरीका है कि कार्ड पर लिमिट ही कम हो ताकि उससे ज्यादा खर्च ही ना हो सके।