Free Medical Scheme: मेडिकल टेस्ट से लेकर इलाज तक सबकुछ होगा फ्री, 15 अगस्त को ये स्कीम लॉन्च कर सकती है सरकार

Free Medical Scheme: अब आपको अस्पताल में महंगा इलाज कराने की जरूरत नहीं होगी क्योंकि आपका पूरा मेडिकल का खर्च सरकार उठाएगी।

Free Medical Scheme

Free Medical Scheme: अब आपको अस्पताल में महंगा इलाज कराने की जरूरत नहीं होगी क्योंकि आपका पूरा मेडिकल का खर्च सरकार उठाएगी।

Free Medical Scheme: अक्सर लोग स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर चिंतित रहते हैं। किसी भी आकस्मक मेकिडल की स्थिति में लोगों की जिंदगी भर की कमाई मेडिकल बिल भरने में चली जाती है। ये किसी एक आदमी, एक परिवार, एक शहर या एक राज्य की कहानी नहीं बल्कि पूरे देश की कहानी है। कई लोग जानकारी के अभाव में मेडिकल इंशोरेंस भी नहीं लेते लिहाजा उन्हें अपनी पूरी जमापूंजी इलाज में लगानी पड़ती है। 
महाराष्ट्र सरकार ने लोगों की इस समस्या का समाधान निकाला है। महाराष्ट्र सरकार आने वाले 15 अगस्त को बड़ा ऐलान करने जा रही है।

Gold Purchase From Dubai: Gold became cheaper in Dubai, know how much gold you can bring from Dubai to India in hindi

इसके तहत राज्य के सभी पब्लिक अस्पतालों में इलाज और टेस्ट बिलकुल फ्री होंगे। राइट टू लेल्थ पॉलिसी के तहत ये फैसला लिया गया है। राज्य के 2,418 अस्पतालों और मेडिकल सेंटर में ये फ्री इलाज मिलेगा।  सरकार के मुताबिक 25.5 मिलियन लोगों को इस फैसले से फायदा होगा। हालांकि मेडिकल एजुकेशन डिपार्टमेंट के अंतर्गत आने वाले अस्पताल इसमें शामिल नहीं होंगे।

सरकार के इस फैसले के बाद प्राथमिक चिकित्सा केंद्र, ग्रामीण अस्पतालों, महिलाओं के अस्पतालों, जिला जनरल अस्पतालों और सुपर स्पेशालिटी अस्पतालों में मरीजों का इलाज मुफ्त होगा। इसके अलावा नासिक और अमरावती स्थित कैंसर अस्पतालों में भी मुफ्त इलाज होगा। कैंसर के रोगी जिनका इलाज काफी महंगा होता है उन्हें इस सुविधा का सबसे ज्यादा फायदा मिलेगा।

Health Insurance: Five things to keep in mind while buying health insurance for yourself and your family in hindi

&;

NEWSLETTER

Related Article

Premium Articles

Union Budget