Gold Found at Airport: एयरपोर्ट पर दो करोड़ का सोना भूल गया पैसेंजर, जांच में जुडी एजेंसियां 

Gold Found at Airport: चेन्नई एयरपोर्ट पर जांच अधिकारियों को दो करोड़ का लावारिस सोना मिला है। जांच एजेंसियां पता लगाने की कोशिश कर रही है कि ये सोना किसका है।

Gold Found at Airport:

Gold Found at Airport: एयरपोर्ट पर लोग सामान भूल जाते हैं, मोबाइल भूल जाते हैं, कैमरा भूल जाते हैं, लैपटॉप भूल जाते हैं। ये सब सामान्य सी खबरे हैं। लेकिन तमिलनाडु में एएयरपोर्ट पर कोई दो करोड़ का सोना भूल गया। चौंकिए मत, ये बिलकुल सच है। जानकारी के मुताबिक केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के अधिकारियों ने मंगलवार को चेन्नई एयरपोर्ट पर लावारिस बैग बरामद किया जिसमें से सोना निकला। इस सोने की कीमत करीब दो करोड़ रुपये है। ये सोना किसका है ये पता नहीं चल सका  है क्योंकि सोने के साथ किसी को पकड़ा नहीं गया है।

X Subscription Fees: Elon Musk is going to make this big change in X in hindi

आम तौर पर इस तरह के मामलों में स्मगलिंग का सोना ही निकलता है। कई लोग गैरकानूनी रूप से सोना लेकर आते हैं जिसे एयरपोर्ट पर मौजूद अधिकारी पकड़ते हैं। ये हर रोज बहुत सामान्य है लेकिन इतनी बड़ी मात्रा में सोना मिलना और वो भी लावारिस बड़ी खबर है। आम तौर पर देश के हर एयरपोर्ट पर इसी तरह से स्मग्लर्स को पकड़ा जाता है। 

Jio Studios: Jio Studio is co-producing this film with Aamir Khan, this is the company's plan in hindi

लोग सोने को लाने के लिए तरह तरह के जतन करते हैं जिसकी फोटो वीडियो भी वायरल होती है। कुछ लोग गुप्तांग में भी सोना छिपाकर लाते हैं। केरल में ऐसा ही एक वीडियो पिछले दिनों वायरल हुआ था जिसमें एक शख्स गुप्तांग में सोना छिपाकर भारत लाया था जिसे डॉक्टर ने निकाला था।

NEWSLETTER

Related Article

Premium Articles

Union Budget