HDFC Bank Share: एचडीएफसी बैंक के शेयरों में लगातार चौथे दिन गिरावट, 7 फीसदी टूटे शेयर, क्या करते हैं एक्सपर्ट्स?

HDFC Bank Share: शेयर बाजार में लगातार आ रही गिरावट का असर बैंकिंग सेक्टर पर भी पड़ा है। एचडीएफसी बैंक के शेयर एक हफ्ते में सात फीसदी तक गिर गए हैं।

HDFC Bank Share

HDFC Bank Share:  बैंकिंग सेक्टर्स में भारी बिकवाली के बीच एचडीएफसी बैंक के शेयर की कीमत में गुरुवार को भी गिरावट जारी रही। बीएसई पर एचडीएफसी बैंक के शेयर 1.65% गिरकर 1,538.05 रुपये पर आ गए। इस हफ्ते अब तक एचडीएफसी बैंक के शेयर में 7% से ज्यादा की गिरावट आ चुकी है। ब्रोकरेज फर्म नोमुरा ने एचडीएफसी बैंक पर अपनी रेटिंग घटाकर न्यूट्रल कर दी है। यही नहीं फर्म ने एचडीएफसी का टार्गेट प्राइस 1,970 से घटाकर 1,800 रुपये शेयर कर दिया है।

Indian Doctors In Abroad: Indian medical graduates can now practice in United States, Canada and Australia in hindi

फर्म के मुताबिक उसे उम्मीद है कि अगली 2-3 तिमाहियों में एनआईएम पर दबाव देखने को मिल सकता है क्योंकि एचडीएफसी लिमिटेड की Q2FY24 ओपनिंग बुक एनआईएम पहली तिमाही के 2.7% के मुकाबले 2% पर है।  नोमुरा ने वित्त वर्ष 2024 में अपने एनआईएम एसेसमेंट में 25 बीपीएस और वित्त वर्ष 25-26 में 15-20 बीपीएस की कटौती की है।

National Cinema Day: National Cinema Day on 13th October, watch the movie in cinema hall for Rs 99 in hindi

वहीं दूसरी तरफ गोल्डमैन सैक्स ने 2,051 रुपये प्रति शेयर के टार्गेट प्राइस पर बाय कॉल दी है। उसका मानना है कि एचडीएफसी बैंक अपने विस्तारित वितरण नेटवर्क की बदौलत अगले कुछ सालों में उधार और जमा दोनों में पर्याप्त बाजार हिस्सेदारी हासिल करने के लिए अच्छी स्थिति में है। 

घरेलू ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज ने 1,950 रुपये प्रति शेयर के टार्गेट प्राइस के साथ एचडीएफसी स्टॉक को खरीदने का सुझाव दिया है। मोतीलाल ओसवाल का मानना है कि एचडीएफसी-एचडीएफसी बैंक विलय से एचडीएफसी बैंक अधिक विविध और मजबूत फ्रेंचाइजी बनाने में सक्षम होगा।

NEWSLETTER

Related Article

Premium Articles