- Date : 18/08/2023
- Read: 2 mins
How to Claim Unclaimed Deposit: बैंकों के पास करोड़ों रुपया ऐसा है जिसका कोई दावेदार नहीं है। सालों से इन पैसों को लेने कोई नहीं आया। अगर आपका भी पैसा कहीं पड़ा है और आप भूल गए हैं तो ऐसे पता करें कि आपका पैसा कहां और कितना पड़ा है।

How to Claim Unclaimed Deposit: बैंकों के पास करोड़ों रुपया ऐसा है जिसका कोई दावेदार नहीं है। सालों से इन पैसों को लेने कोई नहीं आया। अगर आपका भी पैसा कहीं पड़ा है और आप भूल गए हैं तो ऐसे पता करें कि आपका पैसा कहां और कितना पड़ा है।
Unclaimed Deposit: क्या आपको पता है कि बैंक के पास हजारों करोड़ रुपये ऐसे हैं जिन्हें कोई लेने ही नहीं आया। कई सालों से ये पैसा अकाउंट में पड़ा है लेकिन कोई दावेदार नहीं है। कई बार हम कोई खाता खुलवाते हैं और फिर उसमें ट्रांजेक्शन बंद कर देते हैं। हम ना तो उस खाते को बैंक जाकर बंद करवाते हैं ना ही उसमें पड़ा पैसा निकालते हैं या दूसरे शब्दों मे कहें तो भूल जाते हैं। ऐसे में उस खाते में पड़ा पैसा अनक्लेम्ड रह जाता है।
इन्हीं अनक्लेम्ड डिपॉजिट को उसके असल दावेदार तक पहुंचाने कि लिए आरबीआई ने एक पोर्टल लॉन्च किया है। अगर आपने कभी किसी खाते में पैसा जमा किया था और भूले बिसरे उसमें पैसा रह गया तो आपको इस पोर्टल से तुरंत जानकारी मिल जाएगी और फिर आप उस पैसे को निकाल सकेंगे।
फिलहाल सात बैंकों के साथ इस योजना को जोड़ा गया है। मतलब आपका इन सातों में से किसी भी बैंक में पैसा जमा है जिसे आप भूल गए हैं तो आपको पोर्टल के माध्यम से तुरंत पता चल जाएगा। ये बैंक हैं भारतीय स्टेट बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, धनलक्ष्मी बैंक लिमिटेड, साउथ इंडियन बैंक लिमिटेड, डीबीएस बैंक और सिटी बैंक।
इस अनक्लेम्ड डिपॉजिट का पता लगाने के लिए आपको आरबीआई द्वारा जारी की गई वेबसाइट https://udgam.rbi.org.in/ पर जाना होगा। यहां आपको रजिस्टर करने का विकल्प मिलेगा वहां से आपको ये रजिस्टर करना होगा।
मोबाइल नंबर और ओटीपी से आपको खुद को वेरिफाई करना होगा।
यहां आपको इनमें से कोई भी पांच चीजें नाम, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस या डेट ऑफ बर्थ जैसी चीजें पूछी जाएगी।
&;