- Date : 19/09/2023
- Read: 2 mins
IDBI Bank FD scheme:आईडीबीआई बैंक ने अमृत महोत्सव एफडी स्कीम की समय सीमा को बढ़ा दिया है साथ ही एफडी पर ज्यादा ब्यॉज भी ऑफर कर रही है।

IDBI Bank FD scheme: आईडीबीआई बैंक ने स्पेशल एफडी स्कीम को आगे बढ़ा दिया है। जुलाई में आईडीबीआई ने 375 और 444 दिनों के फिक्स डिपॉजिट के लिए अमृत महोत्सव एफडी नाम की योजना शुरू की थी। इस स्पेशल एफडी स्कीम को अब 30 सितंबर से बढ़ाकर 31 अक्टूबर कर दिया गया है। आईडीबीआई बैंक ने अपनी वेबसाइट पर जानकारी साझा करते हुए लिखा कि अमृत महोत्सव एफडी का फेस्टिव ऑफर 31 अक्टूबर, 2023 तक बढ़ा दिया गया है। आईडीबीआई बैंक की इस स्पेशल एफडी स्कीम में 375 दिनों की मेच्योरिटी पर आम जनता को 7.10% और वरिष्ठ नागरिकों को 7.60% ब्याज दे रहा है। आईडीबीआई की अमृत महोत्सव एफडी 375 दिनों और 444 दिनों के लिए उपलब्ध है।
इसके अलावा आईडीबीआई बैंक ने अपने टर्म डिपॉजिट की ब्याज दरों में बदलाव किया है। बैंक की वेबसाइट के मुताबिक ये दरें 15 सितंबर, 2023 से प्रभावी हैं। आईडीबीआई बैंक सामान्य ग्राहकों को सात दिनों से पांच साल में मेच्योर होने वाली एफडी पर 3% से 6.8% और बुजुर्गों को 3.5% से 7.3% तक ब्याज दर दे रहा है। गौरतलब है कि बैंक अलग-अलग जमा योजना के मुताबिक अलग-अलग ब्याज देता है। ब्याज दरों को समय-समय पर संशोधित किया जाता है और उसे निवेश के लिए आकर्षित बनाया जाता है। संशोधित ब्याज दरें नई एफडी पर लागू होगी। पुरानी एफडी पर वही ब्याज मिलेगा जो बैंक पहले दे रहा था।
Narendra Modi WhatsApp Channels Know How To Join PM Modi WhatsApp Channels in hindi
आईडीबीआई बैंक की नवीनतम एफडी दरें यहां देखें
- 07-30 दिन 3%
- 31-45 दिन 3.25%
- 46- 90 दिन 4%
- 91-6 महीने 4.5%
- 6 माह 1 दिन से 270 दिन 5.75%