Jio Financial Services: ब्लैकरॉक के साथ मिलकर इंशोरेंस सेक्टर में तहलका मचाने वाली है जियो फाइनेंशियल सर्विसेज, ये है कंपनी का प्लान

Jio Financial Services: रिलायंस इंडस्ट्री की सालाना बैठक में मुकेश अंबानी ने जियो फाइनेंशियल सर्विस के रोडमैप के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि कंपनी इंशोरेंस सेक्टर में उतरने वाली है।

Jio Financial Services

Jio Financial Services: जैसा कि जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के बारे में अनुमान लगाया जा रहा था कि कंपनी इंश्योरेंस सेक्टर में उतरेगी वैसा ही हुआ। सोमवार को रिलायंस इंडस्ट्रीज की सालाना बैठक में रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कहा कि जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लाइफ इंशोरेंस, जनरल इंशोरेंस और हेल्थ इंशोरेंस के जरिए इंशोरेंस इंडस्ट्री में उतरेगी। मुकेश अंबानी ने कहा कि जियो फाइनेंशियल जनरल इंशोरेंस और हेल्थ इंशोरेंस के जरिए बीमा क्षेत्र में उतरेगी और संभवत: इस बिजनेस के लिए वो ग्लोबल लीडर्स के साथ पार्टनरशिप भी करेगी।

Reliance AGM: Mukesh Ambani Said Reliance will create more value in next decade than what was generated in last 45 years in hindi

मुकेश अंबानी ने कहा कि छोटे और लघु उद्योग में शामिल व्यापारियों और स्वरोजगार करने वालों को आसानी से लोन मिलना चाहिए और भुगतान प्रणाली भी आसान होनी चाहिए। गौरतलब है कि रिलायंस इंडस्ट्रीज से अलग होने के बाद 21 अगस्त को जियो फाइनेंशियल सर्विसेज स्टॉक एक्सचेंज में लिस्ट हुई थी। उन्होंने कहा कि जियो फाइनेंशियल सर्विसेज ने 1.42 अरब भारतीयों के लिए वित्तीय सेवाओं की योजना बनाई है। उन्होंने आगे बताया कि एसेट मैनेजमेंट के लिए जियो फाइनेंशियल सर्विसेज ब्लैकरॉक के साथ पार्टनरशिप की है। ब्लैकरॉक के अध्यक्ष और सीईओ लैरी फ़िंक ने कहा कि जियो फाइनेंशियल सर्विसेज और ब्लैकरॉक के बीच पार्टनरशिप का लक्ष्य भारत के एसेट मैनेजमेंट उद्योग को बदलना है।

हालांकि संस्थागत बिकवाली की वजह से लिस्टिंग के बाद से जियो फाइनेंशियल सर्विसेज का शेयर बिकवाली के दबाव में है। लगभग हर दिन जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के शेयर्स में लोअर सर्किट लग रहा है। सोमवार को बीएसई पर जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के शेयर 0.28% गिरकर 211.65 रुपये पर बंद हुए।

RailTel share Price: RailTel shares hit 52-week high to 184.40 rs as it targets big orders from Railways in hindi

NEWSLETTER

Related Article

Premium Articles

Union Budget