Jio Financial Services: लिस्टिंग के दिन ही जियो फाइनेंशिल सर्विसेज के शेयरों में क्यों लगा लोअर सर्किट?

Jio Financial Services: जियो फाइनेंशियल सर्विसेज का शेयर शेयर बाजार में लिस्ट हुआ। शुरूआत में निवेशकों की तरफ से अच्छी प्रतिक्रिया मिली लेकिन बाद में ओलर सर्किट लग गया।

Jio Financial Services

Jio Financial Services: रिलायंस के लिए शेयर मार्केट में आज एक बड़ा दिन था। डी मर्जर के बाद जियो फाइनेंशियल के शेयर्स आज शेयर बाजार में लिस्ट हुए। जैसा की अनुमान लगाया जा रहा था वैसा ही हुआ। निवेशकों ने जियो फाइनेंशियल के शेयरों को हाथों हाथ लिया। प्री ओपन ट्रेडिंग में रिलायंस कैपिटल को अच्छा रिस्पांस मिला और बीएसई पर शेयर 265 रुपये पर लिस्ट हुआ। लिस्टिंग के थोड़ी ही देर के बाद शेयर 278 रुपये तक पहुंच गया। एनएसई पर भी शेयर 262 रुपये तक पहुंच गया। इसके बाद अचानक बीएसई और एनएसई दोनों जगह शेयर्स में लोअर सर्किट लग गया। बीएसई पर रिलायंस कैपिटल का शेयर 251.75 पर आ गया वहीं एनएसई पर ये शेयर गिरकर 248.90 के स्तर तक पहुंच गया।  

गौरतलब है कि रिलायंस इंडस्ट्री के साथ पिछले महीने ही जियो कैपिटल डीमर्ज हुई थी। जियो फाइनेंशियल का मार्केट कैप 1 लाख 60 हजार करोड़ रुपये का है। डीमर्जर के एलान के साथ ही रिलायंस ने अपने निवेशकों को जियो कैपिटल का शेयर मुफ्त देने का ऐलान किया था। रिलायंस इंडस्ट्रीज ने कहा था कि रिलायंस इंडस्ट्रीज के एक शेयर के बदले जियो फाइनेंशियल का एक शेयर फ्री मिलेगा। यानी रिलायंस इंडस्ट्रीज के निवेशकों को जियो फाइनेंशियल का शेयर मुफ्त मिला है। रिलायंस इंडस्ट्रीज ने जियो कैपिटल का शेयर 1:1 के रेशियो के आधार पर दिया है। जिसके पास रिलायंस इंडस्ट्रीज का 1 शेयर है तो उसे जियो कैपिटल का एक शेयर मुफ्त मिला है। 

Jio Financial Services: Jio Financial Services Limited's share is going to be listed on Monday this may be the price band in hindi

भले ही जियो कैपिटल के शेयर में लिस्टिंग के दिन ही लोअर सर्किट लगा हो लेकिन निवेशक जियो कैपिटल को लेकर आशान्वित हैं और उन्हें उम्मीद है कि जियो कैपिटल आने वाले समय में अच्छा प्रदर्शन करेगी।

डिस्कलेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी जा रही है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है। निवेश से पहले अपने फाइनेंशियल प्लानर से सलाह लें।

Term Insurance for Smokers: How expensive is term insurance premium for smokers in hindi

&n;

NEWSLETTER

Related Article

Premium Articles

Union Budget