- Date : 21/08/2023
- Read: 3 mins
Jio Financial Services: जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के आज शेयर बाजार में लिस्ट होते ही म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री में तहलका मचा है। खबर है कि जियो फाइनेंशियल म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री में कदम रखने जा रही है।

Jio Financial Services: जियो के जरिए टेलीकॉम सेक्टर में तलहका मचाने के बाद अब खबर है कि मुकेश अंबानी म्यूचुअल फंड सेक्टर में उतरने वाले हैं। इस खबर से म्यूचुअल फंड चलाने वाली कंपनियां सकते में हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि रिलायंस की बिजनेस पॉलिसी बिलकुल साफ है। रिलायंस जहां भी जाती है वहां का पूरा बिजनेस समेट लेती है। जैसा की टेलीकॉम में हुआ वैसा ही कुछ म्यूचुअल फंड सेक्टर में होने वाला है। मार्केट में खबर है कि जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के जरिए मुकेश अंबानी म्यूचुअल फंड बिजनेस में एंट्री लेने वाले हैं।
ऐसा इसलिए भी कहा जा रहा है क्योंकि जियो फाइनेंशिअल सर्विसेज ने दुनिया की सबसे बड़ी एसेट मैनेजमेंट कंपनी ब्लैकरॉक के साथ ज्वाइंट वेंचर की शुरूआत की है। अगर आप ब्लैकरॉक के बार में नहीं जानते तो बस इतना समझ लीजिए कि ब्लैकरॉक 8.4 ट्रिलियन डॉलर का फंड संभालती है। आपको अंदाजा हो जाएगा कि ये कितनी बड़ी कंपनी है।
दूसरा सबसे बड़ा सबूत ये है कि दिग्गज बैंकर केवी कामत हाल ही में रिलायंस से जुड़े हैं। इससे साफ होता है कि आने वाले दिनों में रिलायंस म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री में कदम रखेगी। म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री में रिलायंस की दिलचस्पी की बड़ी वजह इस इंडस्ट्री का तेजी से होने वाला ग्रोथ है। रिलायंस इंडस्ट्रीज देख रही है कि देश में म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री 44 लाख करोड़ रुपये का वेल्थ मैनेज कर रही है। ये इंडस्ट्री सालाना 9.7 फीसदी की रफ्तार से आगे बढ़ रही है। म्यूचुअल फंड के बारे में बाजार के जानकारों का मानना है कि इंडस्ट्री काफी तेजी से आगे बढ़ रही है और इसमें अभी बहुत स्कोप बाकी है। यही वजह है कि रिलायंस इस मार्केट में उतर रही है। रिलायंस के पास 44 करोड़ ग्राहकों का बेस है, उम्मीद है जियो फाइनेंशियल इसका फायदा जरूर उठाएगा।
|
डिस्कलेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी जा रही है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है। निवेश से पहले अपने फाइनेंशियल प्लानर से सलाह लें।
&;