Job Placement: 13 कंपनियों का जॉब ऑफर रिजेक्टर कर चुनी इंटर्नशिप, आज इतने मोटे पैकेज पर मिली प्लेसमेंट

Job Placement: बेंगलुरु की रहने वाली 21 साल की रीति ने इंटर्नशिप के लिए 13 कंपनियों का ऑफर ठुकरा दिया। आज उन्हें मोटे पैकेज पर जॉब ऑफर हुई है।

Job Placement

Job Placement: एक बड़ी मशहूर कवाहत है कि जिन्हें चांद पर पहुंचना होता है वो सितारों पर कहां रुकते हैं। आज कहानी 21 साल की रीति कुमारी की जिन्हें टीसीएस और इंफोसिस जैसी 13 कंपनियों ने जॉब ऑफर किया लेकिन रीति ने कोई जॉब ना लेते हुए इंटर्नशिप करने का फैसला किया और आज उनका ये फैसला सही साबित हो रहा है। रीति को 20 लाख रुपये सालाने के पैकेज पर वॉलमार्ट ने हायर किया है। रीति का परिवार जो उस वक्त उनके जॉब लेने के फैसले से खुश नहीं था और उनपर गर्व कर रहा है। रीति का परिवार का कहना था कि जब उन्हें अच्छी कंपनियों से जॉब ऑफर हो रही है तो वो उसे छोड़कर कम सैलरी पर 6 महीने की इटर्नशिप क्यों करना चाहती हैं?

Tomato Mega Sale: Delhiites bought 71,000 kg of cheap tomatoes in Just two days in hindi

तमाम तर्कों के बावजूद उनका परिवार नौकरी की जगह 6 महीने की इंटर्नशिप के फैसले से खुश नहीं था। ऐसे में रीति को साथ मिला अपनी बहन का जिसने कहा कि अपनी दिल की सुनो। अगर तुम्हें लगता है कि इंटर्नशिप करना चाहिए तो इंटर्नशिप ही करो। रीति ने वॉलमार्ट में 85 हजार रुपये महीने की सैलरी पर 6 महीने की इंटर्नशिप शुरू की। 6 महीने के बाद पता नहीं था नौकरी मिलेगी या नहीं। लेकिन ये करियर वाइज बड़ा रिस्क था। 

Tomato Prices: ज्यादा दिन आपकी थाली से गायब नहीं रहेगा टमाटर, सरकारी अधिकारी ने बताया कब सस्ती होगी कीमत

रीति ने अपने दिल की सुनी और बड़ी कंपनियों के जॉब ऑफर को ठुकराते हुए कम सैलरी पर इंटर्नशिप शुरू किया। कड़ी मेहनत की और 6 महीने में कंपनी उनके काम से इतनी खुश हुई कि उन्हें वॉलमार्ट में ही 20 लाख रुपये सालाने के पैकेज पर रिटेन कर लिया गया। रीति के माता-पिता अब बहुत खुश हैं। रीति ने इस तरह अपने बैच में सबसे ज्यादा के पैकेज पर नौकरी पाई।

&;

NEWSLETTER

Related Article

Premium Articles

Union Budget