Mera Bill Mera Adhikar Scheme: मोदी सरकार की ये स्कीम आपको घर बैठे-बैठे बना सकती है करोड़पति, जानिए क्या है मेरा बिल मेरा अधिकार योजना?

Mera Bill Mera Adhikar: नरेंद्र मोदी सरकार एक खास स्कीम लेकर आई है जिसमें आप घर बैठे करोड़पति बन सकते हैं। इस योजना का नाम है मेरा बिल मेरा अधिकार स्कीम।

Mera Bill Mera Adhikar Scheme

Mera Bill Mera Adhikar:  नरेंद्र मोदी सरकार एक ऐसी योजना लेकर आई है जिसके तहत आप घर बैठे-बैठे करोड़पति बन सकते हैं। इस योजना के तहत आपको करना बस इतना है कि जो भी सामान आप खरीद रहे हैं उसका बिल लेना है और ये सुनिश्चित करना है कि उस बिल पर जीएसटी लगा हुआ हो। यानी ऐसी दुकान से सामान खरीदें जो जीएसटी वाला बिल देता हो। उस बिल को आपको मेरा बिल मेरा अधिकार मोबाइल ऐप पर अप्लोड करना है। ये ऐप आपको एनड्रायर्ड और आईओएस दोनों प्लेटफॉर्म पर मिलेगा। मेरा बिल मेरा अधिकार इनवॉइस इंसेंटिव स्कीम के बारे में कुछ जरूरी बाते हैं जो आपको जरूर जाननी चाहिए।

7th Pay Commission: dearness allowance DA hike for Central government employees likely to be announced in September in hindi

मेरा बिल मेरा अधिकार इनवॉइस इंसेंटिव स्कीम के तहत आपको 10 हजार रुपये से लेकर 1 करोड़ रुपये तक का इनाम मिल सकता है। ये स्कीम फिलहाल तीन राज्यों और तीन केंद्र शासित प्रदेशों में शुरू की गई है। जिन राज्यों में ये योजना शुरू की गई है वो हैं असम, गुजरात और हरियाणा। इसके अलावा जिन केंद्र शासित प्रदेशों को इस योजना से पहले चरण में जोड़ा गया है वो हैं पुदुचेरी, दमन और दीव, दादर और नागर हवेली। जीएसटी रजिस्टर्ड सप्लायर्स से मिली हुई रसीद इस योजना के लिए मान्य होगी। आपने कुछ भी खरीदा जिससे आपको जीएसटी लगा हुआ पक्का बिल मिला इस योजना के लिए आवेदन करने के लिए मान्य होगा।

इस योजना के तहत मासिक और त्रिमासिक आधार पर ड्रा होगा और ड्रा विजेता को 10 हजार रुपये से लेकर 1 करोड़ रुपये तक का इनाम मिलेगा। इस ड्रा का हिस्सा बनने के लिए आपके द्वारा खरीदे गए सामान की कीमत कम से कम 200 रुपये होनी चाहिए। आप एक महीने में ऐसे 25 बिल अप्लोड कर सकते हैं। ये योजना 1 सितंबर से चालू होगी।

Retirement Planning: Why Retirement Planning is Important and What are its benefits in hindi

&;

NEWSLETTER

Related Article

Premium Articles

Union Budget