Reliance AGM 2023: रिलायंस इंडस्ट्री बोर्ड से इस्तीफा देंगी नीता अंबानी, आकाश-अनंत और ईशा को मिलेगी ये जिम्मेदारी

Reliance AGM 2023: सोमवार को रिलायंस इंडस्ट्रीज की सालाना आम बैठक में कई अहम घोषणाएं की गई। इसमें एक फैसला ये हुआ की नीता अंबानी रिलायंस इंडस्ट्री बोर्ड से इस्तीफा देंगी।

Reliance AGM 2023


Reliance AGM 2023: रिलायंस की 46वीं सालाना आम बैठक में रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने रिलायंस के शेयरधारकों को संबोधित करते हुए कई अहम योजनाओं का ऐलान किया। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हो रही एजीएम में फ्यूचर रिटेल, आईपीओ, रिलायंस जियो आईपीओ, जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के डिस्ट्रीब्यूशन और फ्यूचर प्लानिंग को लेकर विस्तार से जानकारी दी गई। रिलायंस एजीएम को संबोधित करते हुए मुकेश अंबानी ने कहा कि गणेश चतुर्थी के मौके पर 19 सितंबर को जियो एयरफाइबर  लॉन्च किया जाएगा।

Zepto Fund Raising: Online grocery delivery startup Zepto raises 200 million Dollars becomes first unicorn of 2023 in hindi

इस मौके पर जियो के चेयरमैन आकाश अंबानी ने जियो स्मार्ट होम सर्विस के लॉन्च की घोषणा की। आकाश अंबानी ने कहा कि हम जियो ट्रू 5जी डेवलपर प्लेटफॉर्म को शुरू करने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जियो ट्रू 5जी डेवलपर उद्योग को बदलकर रख देगा। आकाश अंबानी ने कहा कि जियो फाइबर पहले से ही 10+ मिलियन ग्राहकों को सेवा प्रदान करती है, जिनमें से हर महीने हजारों लोग जुड़ते हैं। रिलायंस जियो के चेयरमैन आकाश अंबानी का कहना है कि जियो एयरफाइबर के साथ, हम अपने पता योग्य बाजार को 200 मिलियन से अधिक घरों और अन्य परिसरों तक विस्तारित कर रहे हैं।

इसके अलावा एजीएम में रिलायंस इंडस्ट्रीज के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने नॉन एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर्स के तौर पर ईशा अंबानी, आकाश अंबानी और अनंत अंबानी की नियुक्ति पर विचार किया और शेयर होल्डर्स को इसकी मंजूरी देने की सिफारिश की। इसके साथ ही बोर्ड ने नीता अंबानी का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है। हालांकि नीता अंबानी रिलायंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन बनी रहेंगी

रिलायंस की परफॉरमेंस से निवेशक खुश दिख रहे हैं। एजीएम से पहले रिलायंस के शेयर हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं। ब्रोकरेज फर्म सीएसएलए ने रिलायंस ग्रुप के शेयर्स को ग्रीन रेटिंग दी है। उम्मीद है कि इसी एजीएम में जियो फाइनेंशिअल प्लानिंग को लेकर भी रोडमैप का मसौदा पेश किया जाएगा।

Subway sold to Roark Capital: Sandwich chain Subway sold to Capital Firm Roark Capital for 9.55 billion Dollars in hindi

NEWSLETTER

Related Article

Premium Articles

Union Budget