- Date : 16/08/2023
- Read: 2 mins
Tax on Twitter Income: ट्विटर ने कंटेंट जनरेटर्स के साथ रेवेन्यू शेयर करना शुरू कर दिया है जिससे लोगों की लाखों की कमाई हो रही है। जानिए आपको इसपर कितना टैक्स देना होगा।

Tax on Twitter Income: पिछले कुछ दिनों से एलन मस्क की कंपनी ट्विटर ने कई यूजर्स के अकाउंट में पैसा भेजना शुरू किया है। ट्विटर पर कई लोगों ने स्क्रीनशॉर्ट के साथ जानकारी साझा की है कि उनके खाते में इतने रुपये जमा हुए हैं। दरअसल ये ट्विटर की रेवेन्यू शेयरिंग प्रोसेस का हिस्सा है जिसके तहत ट्विटर कंटेंट जनरेटर्स को विज्ञापन के तौर पर हुई कमाई का एक हिस्सा देता है। इसी के चलते कई लोगों को पैसे मिल रहे हैं। लेकिन अब सवाल ये है कि ट्विटर से होने वाली कमाई पर टैक्स कितना लगेगा?
टैक्स एक्सपर्ट्स के मुताबिक ट्विटर से होने वाली कमाई पर टैक्स सबके लिए बराबर नहीं होगा। ये देखा जाएगा कि ट्विटर से मिलने वाला पैसा आपकी किस तरह की आय है। मतलब आपका मेन सोर्स ऑफ इनकम यही है या ये आपकी पार्ट टाइम कमाई है। अगर आपकी कमाई का मुख्य जरिए ट्विटर से मिलने वाला पैसा है तो इसे आपकी व्यवसायिक आय माना जाएगा और व्यवसाय के प्रॉफिट पर लगने वाला टैक्स आपसे वसूल किया जाएगा।
अगर आप ट्विटर से होने वाली कमाई को बिजनेस कैटेगिरी में रखते हैं और ये दिखाते हैं कि आपको ट्विटर कंटेंट बिजनेस से प्रॉफिट हुआ है तो ये चेक किया जाएगा कि आप ट्विटर पर किस तरह का कंटेंट डालते हैं। ट्विटर पर जो कंटेंट आप साझा कर रहे हैं उसकी कोई तकनीकी विशेषज्ञता होनी चाहिए या कोई खास ट्रेनिंग होनी चाहिए। तभी आप इस इनकम को बिजनेस कैटेगिरी में रख पाएंगे। अगर आप ये कहते हैं कि ट्विटर से मिलने वाला पैसा आपकी मेन इनकम नहीं बल्कि इनकम का अलग स्रोत है या एक्सट्रा इनकम है तो उसपर अलग टैक्स लगेगा। पर्सनल इनकम पर बिजनेस इनकम के बराबर ही टैक्स लगता है। इसके अलावा आपका काम अगर जीएसटी के दायरे में आता है तो आपको जीएसटी भरना होगा।
&;