Vishwakarma Kaushal Samman Yojana: हाथों में हुनर है तो उठा लीजिए फायदा, विश्वकर्मा जयंती पर लॉन्च होने वाली है विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना

Vishwakarma Kaushal Samman Yojana: अगर आप हुनरमंद हैं तो अपने सपनों को पंख लगाने का समय आ गया है। विश्वकर्मा दिवस पर शुरू हो रही है विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना।

Vishwakarma Kaushal Samman Yojana

Vishwakarma Kaushal Samman Yojana: 15 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले की प्राचीर से एक और योजना का जिक्र किया जिसे विश्वकर्मा जयंती पर लॉन्च किया जाएगा। इस योजना का नाम है विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना (Vishwakarma Kaushal Samman Yojana)। इस योजना के लिए सरकार की तरफ से करीब 14 हजार करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया गया है। ये योजना क्या है और इसका लाभ किसे मिलेगा आइए जानते हैं।

क्या है विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना?

विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना का फायदा देश के उन लाखों करोड़ों लोगों को होगा जो हुनरमंद हैं। जिनके हाथों का हुनर पैसों की कमी के चलते सिमटा हुआ है। इनमें मूर्तिकार, सुनार, लोहार, बढ़ई, नाई, चर्मकार आदि जैसे कई लोग हैं। इनके हाथों में हुनर तो बहुत है लेकिन आगे बढ़ने का मौका नहीं है। इन लोगों को इस योजना का लाभ मिलेगा। ये लोग जो पीढ़ियों से इस काम में पारंगत हैं उन्हें इस योजना से अपने काम को आगे बढ़ाने और तरक्की करने में मदद मिलेगी। 

Online Delivery Fraud: Do not make this mistake while taking delivery of online shopping in hindi

इस योजना के तहत सरकार इन लोगों को ना सिर्फ आर्थिक सहायता देगी बल्कि उन्हें प्रशिक्षण भी देगी ताकि वो अपने काम में और निखार ला सकें। इसके लिए उन्हें टेकनोलॉजी से भी जोड़ा जाए ताकि उनकी प्रतिमा किसी एक इलाके तक सीमित ना रहे बल्कि उसका ग्लोबल विस्तार हो। कहते हैं संचार माध्यम में इतनी ताकत है कि वो ख्वाबों को पंख देने का काम करता है। 

इन हुनरमंद हाथों को काम देने और इनके सपने पूरे करने के उद्देश्य से विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना की शुरूआत की जा रही है। असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले कुशल कामगार इस योजना के तहत लोन ले सकते हैं और अपने काम को आगे बढ़ा सकते हैं।

Tax on Twitter Income: People are earning millions even by tweeting from Twitter know how much tax will have to be paid on this in hindi

&;

NEWSLETTER

Related Article

Premium Articles

Union Budget