Zepto Fund Raising: ऑनलाइन ग्रॉसरी डिलीवर करने वाली कंपनी जेप्टो बनी साल 2023 की पहली यूनिकॉर्न, मिली 200 मिलियन डॉलर की फंडिंग

Zepto Fund Raising: ऑनलाइन ग्रॉसरी डिलिवरी कंपनी जेप्टो ने 200 मिलियन डॉलर की फंड रेजिंग की है। इस फंड रेजिंग के साथ ही जेप्टो 2023 की पहली यूनिकॉर्न कंपनी बन गई है।

Zepto Fund Raising

Zepto Fund Raising: ऑनलाइन ग्रॉसरी डिलिवरी कंपनी जेप्टो साल 2023  की पहली यूनिकॉर्न कंपनी बन गई है। कंपनी ने सीरीज-ई के तहत 200 मिलियन डॉलर का फंड रेज किया है। इस फंड रेज के साथ ही कंपनी की वेल्यू 1.4 मिलियन डॉलर हो गई है। कोरोना महामारी के बाद शुरू हुई कंपनी जेप्टो में अमेरिकी प्राइवेट मार्केट इनवेस्टमेंट फर्म स्टेपस्टोन ग्रुप ने निवेश किया है। इसके अलावा कस्टमर ओरिएंटेड कैपिटल फर्म गुडवाटर कैपिटल ने भी जेप्तो को फंड किया है। जेप्टो में पहले से ही नेक्सस वेंचर पार्टनर्स, ग्लेड ब्रुक कैपिटल, लैची ग्रूम जैसी इनवेस्टमेंट फर्म निवेश कर चुकी है. 

ISRO Scientist Salary: Know the Salary of scientists who put their lives to make the Chandrayaan-3 mission a success in hindi

स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी के ड्रॉपआउट आदित पलीचा और कैवल्य वोहरा ने साल 2021 में Zepto की शुरूआत की थी। अगले आने वाले दो से तीन सालों में कंपनी अपना आईपीओ लाने की योजना बना रही है। जेप्टो 10 मिनट में 6 हजार से ज्यादा किराना प्रोडक्ट डिस्ट्रीब्यूट करता है। नई फंडिंग मिलने के बाद जेप्तो ने बयान जारी कर कहा है कि कैपिटल मार्केट में गिराटव के बीच फंड रेजिंग कर जेप्टो ने साबित किया है कि उनका ऑपरेटिंग सिस्टम सबसे बेहतरीन है। 

जेप्टो के को फाउंडर और सीईओ आदित पालिचा के मुताबिक यह बिजनेस डिलिवरी बिजनेस है जिसमें हम सफल हो रहे हैं क्योंकि हमारा डिलीवरी सिस्टम बहुत मजबूत है। उन्होंने कहा कि हम जहां तक पहुंचे हैं वहां तक हमारे ग्राहकों ने हमें पहुंचाया है और अभी और आगे तक जाना है।  जेप्टो के को फाउंडर और सीटीओ कैवल्य वोहरा के मुताबिक कैपिटल मिलने के बाद भी हम अपना अनुशासन बनाए रखेंगे और आत्ममुग्ध नहीं होंगे।

Bank Holiday in September: Next month there will be holiday in banks for three consecutive days in hindi

NEWSLETTER

Related Article

Premium Articles

Union Budget