New Investor Investment Tips: Want best return from your investment know How to choose right financial product for Saving in hindi

निवेश करने से पहले ये जान लीजिए कि निवेश का फायदा तभी होता है जब आप सोच समझकर सही निवेश करें। तभी आप एक समय के बाद उसके बेहतर रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं।

New Investor Investment Tips

New Investor Investment Tips: अगर आप भी उन लोगों में से हैं जो अपनी कमाई का एक हिस्सा अपने भविष्य के लिए संभालकर निवेश करते या करने की सोच रहे हैं तो ये खबर आपके लिए है। निवेश करने से पहले ये जान लीजिए कि निवेश का फायदा तभी होता है जब आप सोच समझकर सही निवेश करें। तभी आप एक समय के बाद उसके बेहतर रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं। बाजार में निवेश के कई विकल्प मौजूद हैं। कई बार विज्ञापन या दूसरे लालच में आकर लोग गलत निवेश चुन लेते हैं जिसका उन्हें बाद में खामियाजा उठाना पड़ता है। आज हम आपको उन गलतियों के बारे में बताने जा रहे हैं जो निवेशक निवेश करते समय अक्सर कर दिया करते हैं। अगर आप निवेश करने जा रहे हैं तो इन बातों का खास ध्यान रखें ताकि आपको भविष्य में पछताना ना पड़े। 

सबसे पहले लोग इस बात को लेकर कन्फ्यूज होते हैं कि सेफ इनवेस्टमेंट करें या जोखिम लें। एफडी आपको एक निश्चित टाइम पर एक निश्चित रिटर्न की गारेंटी देता है वहीं इक्विटी निवेश में पैसा बाजार में लगता है। ऐसे में आपको अपनी प्राथमिकता को चुनना होगा कि आप कितना जोखिम ले सकते हैं और कितना पैसा आपको सुरक्षित चाहिए। अगर आप बच्चों की शिक्षा के लिए पैसे बचा रहे हैं तो आप उसे इक्विटी फंड में डाल सकते हैं जहां थोड़ा-ऊपर नीचे भी हुआ तो आप उसको वक्त पर संभाल सकेंगे।

आमतौर पर जिस इन्वेस्टमेंट में रिटर्न हाई होता है वहां जोखिम भी ज्यादा होता है। इसलिए निवेश का फैसला लेने से पहले अपनी जोखिम उठाने की क्षमता, अपनी फाइनेंशियल कंडीशन का आंकलन खुद करें क्योंकि ये आपसे बेहतर कोई नहीं कर सकता। 

कई लोग निवेश करते समय ये देखना भूल जाते हैं कि इसके रिटर्न पर टैक्स कितना लगेगा। क्योंकि कई बार रिटर्न पर लगने वाला टैक्स आपके रिटर्न की उम्मीदों को चकनाचूर कर सकता है। निवेश से पहले उस इनवेस्टमेंट प्रूफ पर लगने वाले इनवेस्टमेंट मैनेजमैंट चार्ज, एडमिनिस्ट्रेशन चार्ज और दूसरे चार्ज की जांच कर लें। 

कुछ इनवेस्टमेंट ऐसी होती है जिसमें लॉक-इन पीरियड होता है. अगर उस समय सीमा से पहले पैसा निलाकते हैं तो आपको उसपर भारी जुर्माना देना पड़ सकता है। ऐसे में सोच समझकर निवेश करें जैसे म्यूचुअल फंड के लिक्विड प्लान पर विचार कर सकते हैं।
 

संवादपत्र

संबंधित लेख

Union Budget