- Date : 12/02/2023
- Read: 2 mins
रेपो रेट में आरबीआई की तरफ से इजाफे के बाद कई बैंकों ने एफडी पर ब्याज दरें बढ़ाई हैं। इसी क्रम में अब 84 साल पुराना जम्मू एंड कश्मीर बैंक भी एफडी पर तगड़ा रिटर्न दे रहा है।

Jammu and Kashmir Bank: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने (RBI) ने रेपो रेट में जो इजाफा किया है, उसका असर अब दिखने लगा है। बैंकों की तरफ से एफडी पर ब्याज दरें बढ़ाई जा रही हैं। अब 84 साल पुराने प्राइवेट सेक्टर के बैंक जम्मू एंड कश्मीर बैंक (Jammu and Kashmir Bank) ने भी फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) दरों को बढ़ा दिया है। बैंक अब 7.225 फीसदी का ब्याज दे रहा है।
जम्मू एंड कश्मीर बैंक की तरफ से कहा गया है कि2 करोड़ रुपये से कम की एफडी पर ब्याज दरों को 75 बेसिस प्वाइंट बढ़ाया गया है। ब्याज दरों में इस इजाफे के बाद अब इस बैंक में 1 साल 1 दिन से लेकर 18 महीने से कम की एफडी पर अधिकतम 7.25 फीसदी का ब्याज आपको मिलेगा।
ये ब्याज दरें लागू हो हो चुकी हैं। इसके तहत अब अब बैंक में 7 दिन से 30 दिन की एफडी पर 3.50 फीसदी और 31 दिन से 45 दिन की एफडी पर 3.70 फीसदी का ब्याज मिलेगा। वहीं 1 साल की एफडी पर 6.75 फीसदी और 1 साल 1 दिन से लेकर 18 महीने तक की एफडी होगी तो फिर 7.25 फीसदी का ब्याज मिलेगा।
बता दें कि इससे पहले भी कई बैंक एफडी दरों में इजाफा कर चुके हैं। इनमें एसबीआई, पीएनबी, कोटक महिंद्रा बैंक, एचडीएफसी बैंक, जन स्मॉल फाइनेंस बैंक और यस बैंक शामिल हैं।