Aadhaar Lock Unlock Process

आधार कार्ड में दी गई जानकारी जैसे कि उंगलियों के निशान औरआयरिसआदि की गोपनीयता को सुरक्षित रखना आवश्यक है।

आधार कार्ड सुरक्षित रखें

Aadhaar Lock Unlock Processहमारा आधार कार्ड एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है क्योंकि यह हमारे बैंक खाते से लेकर तमाम वित्तीय निवेश और संस्थाओं से जुड़ा होता है। इस कार्ड का उपयोग जहाँ यात्रा के टिकट या बुकिंग के लिए इस्तेमाल करते हैं, वहीं इसके साथ हमारी पूरी बचत और भविष्य की योजनाएं का ब्योरा लिंक्ड होता है। ऐसे में आधार कार्ड के दुरुपयोग (Misuse of Aadhaar Card)का खतरा हमेशा बना रहता है। इसकी निजता और गोपनीयता सुरक्षित रखने के लिए कुछ महत्त्वपूर्ण सुझाव यहाँ दिए जा रहे हैं।

अब आधार कार्ड और उसमें लिंक की गई बायोमेट्रिकजानकारी को भी लॉक और अनलॉक किया जा सकता है। इस सुविधा के उपयोग से उनकी गोपनीयता सहेजी जा सकती है। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई UIDAI) ने अपनी वेबसाइट पर आधार नंबर को लॉक या अनलॉक करने के विकल्प और सुविधा मुहैया कराई है।

आधार कार्ड का लॉक कैसे करें

यूआईडीएआई इस वेबसाइट पर जाकर आधार कार्ड को लॉक करने की प्रक्रिया देखी जा सकती है। ग्राहकएक सीमित समय के लिए आधार कार्ड को लॉक करने की सुविधा का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके साथ नागरिक अपनेफ़िंगरप्रिंट और बायोमेट्रिकडेटा की निजता और गोपनीयता सुरक्षित कर पाएँगे। एक बार आधार कार्ड लॉक किए जाने के बाद कार्डधारक प्रमाणीकरण (Authentication) के लिए इसका उपयोग नहीं कर पाएँगे। ऐसे में वर्चुअल आइडी का उपयोग किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें: ७ वित्तीय नियम

आधार बायोमेट्रिक लॉक

यूआईडी (UID) यानी आधार कार्ड का नंबर लॉककरने के लिए नागरिक के पास 16 अंकों का वीआईडी नंबर होना चाहिए। यह नंबर एसएमएस सेवाओं या वेबसाइट से प्राप्त किया जा सकता है ।

  • सबसे पहले यूआईडी वेबसाइटhttps://resident.uidai.gov.in/bio-lockपर क्लिक करें।
  • इसके बाद मायआधार विकल्प के अंतर्गत आधार सर्विसेज को चुनें और लॉकया अनलॉक दबाएँ।
  • आधार नंबर या वीआईडी नंबर दर्ज कराना होगा।
  • इसके पश्चात कैप्चा कोड पूछा जाएगा जिसे दर्ज कराकर सेंड ओटीपी विकल्प को चुनें।
  • आधार कार्डमोबाइल नंबर चेककरकेओटीपी दर्ज करना होगा।
  • चार अंकों के इस ओटीपी को दर्ज कराने पर ‘Enable’ विकल्प को चुनना है।
  • इस विकल्प को चुनते ही आधार कार्ड लॉक करने की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

अब बायोमीट्रिक जानकारी लॉक हो जाने पर आधार कार्ड के द्वारा Authentication नहीं किया जा सकता।

इसी वेबसाइट पर अनलॉक करने की सुविधा भी है। आधार कार्डधारक अपने यूआईडी टोकन या एएनसीएस टोकन का उपयोग करके बायोमेट्रिक का इस्तेमाल जारी रख सकते हैं। इसके पश्चात् नागरिक सभी तरह के प्रमाणीकरण इस 16 अंक के वीआईडी नंबर द्वारा कर पाएँगे।

अनलॉक करने की प्रक्रिया

  • यूआईडीएआई वेबसाइट पर मायआधार, आधार सर्विसेज में आधार अनलॉक विकल्प चुनना होगा।
  • अनलॉक यूआईडी विकल्प चुनने के साथ ही आप से वर्चुअल आईडी और सिक्योरिटी कोड दर्ज कराने कहा जाएगा।
  • सेंड ओटीपी के माध्यम से ओटीपी दर्ज कराकर आधार नंबर अनलॉक हो जाएगा।

यह भी पढ़ें: मार्केट में निफ़्टी५० से रिटर्न कैसे पाए? 

संवादपत्र

संबंधित लेख

Union Budget