Amazing ideas for gifting on Bhai Dooj

भाई दूज के अवसर पर भाइयों के लिए स्मार्टवॉच के साथ कई खास तोहफे।

Bhai Dooj Sister Gift

भाई दूज का पर्व भाई-बहन के प्यारे रिश्ते का पर्व है। इस मौके पर बहनें तिलक लगाकर भाई के उज्ज्वल भविष्य की कामना करती हैं और भाई भी बहनों को इस रिश्ते को ताउम्र निभाने का वचन देते हैं। इस अवसर पर रक्षाबंधन की तरह ही एक-दूसरे को उपहार दिए जाने का रिवाज है। यह त्योहार तब और भी खास हो जाता है जब उपहार भाइयों की पसंद और नए जमाने के मुताबिक हो। इस विषय पर भाइयों के लिए कुछ खास चुनिंदा उपहारों के सुझाव दे रहे हैं जो इस समय बहुत प्रचलन में है। ये उपहार आपकी भाई दूज यादगार बना देंगे। 

यह भी पढ़ें: ७ वित्तीय नियम

  1. फिटनेस का साजो-सामान - यदि आपके भाई फिटनेस पर बहुत ज्यादा ध्यान देते हैं, जिमिंग और कसरत करने के शौकीन हैं तो उनको फिटनेस से जुड़े गैजेट्स दिए जा सकते हैं। डंबल्स, बॉक्सिंग किट या जिम जाने के लिए जरूरी सामान रखने के लिए जिम बैग और अन्य सामान जैसे बोतल आदि भी उपहार में दिए जा सकते हैं। इनमें रंग व डिजाइन के लिए भाई की पसंद के अनुसार चुनाव किया जा सकता है। 
     
  2. आकर्षक जूते - अक्सर देखा गया है कि लड़कों को नए डिजाइन और अलग-अलग किस्म के जूते पहनने में बहुत दिलचस्पी होती है। बाजार में लड़कों के लिए स्पोर्ट्स शूज़, कैजुअल जूते या ऑफिस या कॉलेज में पहनने के लिए उम्दा किस्म और डिजाइन के जूते उपलब्ध हैं। यह सिर्फ उपहार की वस्तु ही नहीं बल्कि रोज़मर्रा में उपयोग में लाई जाने वाली चीज़ है। यह उपहार निश्चित ही भाई को बहुत पसंद आएगा। 
     
  3. गैजेट्स  - आज के समय में कई तरह के गैजेट्स बाजार में उतारे गए हैं जो लड़कों की खासी पसंद बन गए हैं। फ़ोन तो एक पसंदीदा गैजेट है ही इसके साथ ही कई तरह के अन्य मनोरंजन या फिटनेस से जुड़े गैजेट्स भी बाजार में उपलब्ध हैं। गैजेट्स भी उपहार के लिए बहुत ही अच्छा विकल्प है और इनकी मांग भी बहुत होती है। 
     
  4. घड़ी  - घड़ियाँ हमेशा से ही उपहार में दी जाती रही हैं और आज भी ये पसंद की जाती हैं। लेकिन अब इसी पारंपरिक घड़ी के साथ स्मार्ट वॉच का चलन बढ़ गया है। स्मार्ट वॉच आधुनिक जमाने की पसंद बन चुका है और भाई दूज के अवसर पर यह एक शानदार तोहफा हो सकता है। स्मार्ट वॉच खरीदने के लिए कई तरह के ऑनलाइन ऑफर मौजूद हैं। अपने बजट के अनुसार अलग-अलग ब्रांड की वॉच खरीदी जा सकती है। भाई दूज के लिए स्मार्ट वॉच एक स्मार्ट विकल्प जरूर बन सकता है। 

यह भी पढ़ें: मार्केट में निफ़्टी ५० से रिटर्न कैसे पाए?

संवादपत्र

Union Budget