- Date : 08/08/2022
- Read: 3 mins
मल्टीबैगर फिनोटेक्स केमिकल अपने सालभर के तेज़ प्रदर्शन को जारी रखते हुए पहुँचा सबसे ऊँची क़ीमत पर।

Fineotex Chemical share price: फिनोटेक्स केमिकल भारतीय शेयर बाजार का एक नामी गिरामी स्टॉक है जिसने पिछले 1 साल में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। इस शेयर ने अपने सभी अच्छे प्रदर्शन को आज पीछे छोड़ते हुए नई ऊंचाइयों को छू लिया है और 52 हफ्तों में अपनी सबसे अच्छी कीमत तक पहुँच गया है।
बड़े और प्रभावशाली निवेशकों में गिने जाने वाले आशीष कचौलिया का भी फिनोटेक्स शेयर में खासा निवेश है। इस शेयर ने हमेशा ही अपने शेयरधारकों के लिए अच्छा मुनाफा दिया है और इसकी कीमतें हमेशा लाभकारी बनी रहीं हैं। आशीष कचौलिया के इस पसंदीदा स्टॉक ने पिछले महीने ही अपने प्रदर्शन में तेजी लाते हुए ₹193 से ₹229.75 की छलांग लगाई थी। कल चार तारीख को फिनोटेक्स केमिकल के शेयर ने एनएसई में 11% की बढ़त बनाई और इसकी कीमत ₹238 तक पहुँच गई।
भारतीय स्टॉक एक्सचेंज से निकलने वाले मल्टीबैगर की संख्या उतनी ज्यादा नहीं है और फिनोटेक्स केमिकल कंपनी का शेयर उन्हीं चुनिंदा मल्टीबैगर में से एक है। फिनोटेक्स केमिकल के शेयर का प्रदर्शन लगातार अच्छा बना हुआ है जिसके कारण यह अच्छे निवेशकों की पसंद बन गया है। एक ही महीने में इस शेयर ने अपने निवेशकों को 21% का रिटर्न दिया है। बीते पाँच सालों में इस शेयर ने अपनी कीमत सात गुना से अधिक बढ़ाई है और उसकी कीमत ₹30 प्रति शेयर से ₹230 के आँकड़े तक जा पहुँची है। यानी इस स्टॉक की छलांग 700% तक रही है और इसने अपना ही कीर्तिमान तोड़ दिया है। पिछले छह महीनों में इस कंपनी के शेयर के भाव में लगभग ₹60 का इज़ाफ़ा हुआ। छह महीने पहले इसकी कीमत ₹170 थी और तब से यह अपने निवेशकों को अब तक 35% का रिटर्न दे चुका है।
यह भी पढ़ें: राकेश झुनझुनवाला के स्टार हेल्थ इनश्योरेंस के शेयर में करीब एक माहिने के बाद तेजी आई
फिनोटेक्स केमिकल कंपनी में आशीष कचौलिया की हिस्सेदारी
गौरतलब है कि आशीष कचौलिया के पास फिनोटेक्स के जून तक की तिमाही के बीच लगभग 21,42,534 शेयर थे। यह जानकारी अप्रैल से जून 2022 तक की तिमाही से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार मिली है। इसका सीधा मतलब है कि कचौलिया के पास इस कंपनी की 1.93% की हिस्सेदारी है। इसी वर्ष की शुरुआत में पहली तिमाही यानी जनवरी से मार्च तक उनके पास कंपनी की 1.84% की हिस्सेदारी ही थी। बेहतर कंपनी और उसके शेयर के भारतीय स्टॉक एक्सचेंज में लगातार अच्छे प्रदर्शन को देखते हुए मौजूदा वित्तीय वर्ष में कचौलिया ने कंपनी में अपनी हिस्सेदारी दूसरी तिमाही में बढ़ा ली है। फिनोटेक्स केमिकल कंपनी उन कंपनियों में से हैं जो बाजार में बगैर शोर-शराबे के कारोबार की शुरुआत करती हैं और कंपनी की मजबूती के कारण खास शेयर बन जाती है। आज कंपनी के शेयर ने अपने प्रदर्शन के शिखर को छू कर निवेशकों का विश्वास और बढ़ाया है।
यह भी पढ़ें: बजाज फाइनेंस के शेयर की शानदार उड़ान