Be Careful if you are a Provident fund holder

ईपीएफओ होल्डर्स PF Balance Check करते समय गलत साइट्स पर कोई भी जानकारी न दें ।

प्रॉविडेंट फंड होल्डर्स रहें विशेष सावधान

EPF fraud, PF Balance Check: EPF अकाउंट होल्डर्स के लिए एक जरूरी खबर यह है कि आज कल की डिजिटल दुनिया में कोई भी डिजिटल कार्यवाही करते समय आपको कुछ अतिरिक्त सावधानी बरतने की आवश्यकता है। ईपीएफओ होल्डर्स को इस बात का विशेष ध्यान रखना चाहिए कि PF Balance Check करते समय आप गलत साइट्स पर या कॉलर्स को अपनी कोई भी जानकारी न दें अन्यथा आपको भविष्य निधि से सम्बंधित धोखाधड़ी का सामना करना पड़ सकता है। 

भविष्यनिधि बैलेंस चेक करते समय लगा लाखों का चूना

एक सरकारी, अर्धसरकारी या निजी क्षेत्र में कार्यरत कर्मचारी के लिए उसकी भविष्य निधि या पीएफ एक बहुत बड़ा सहारा है और इसके जरिये ही एक आम कर्मचारी अपने जीवन के कुछ महत्वपूर्ण और बड़े काम करने का साहस रख पाता है। पर क्या हो अगर आपकी जीवन भर की बचत पर ही कोई सेंध लगा ले, और वो भी आपकी ही एक लापरवाही के कारण! जी हाँ, जयपुर में एक व्यक्ति के साथ यही हुआ जब उन्होंने अपना पीएफ बैलेंस चेक करने के लिए इन्टरनेट पर दिए गए एक नंबर और वेब एड्रेस के जरिये अपना पीएफ बैलेंस जानने की कोशिश की। उनके द्वारा दी गई गोपनीय जानकारियाँ चुराकर हैकर्स ने उनकी भविष्य निधि में लाखों का चूना लगा दिया।

यह भी पढ़ें: ७ वित्तीय नियम

ध्यान देने योग्य जरूरी बातें  और सावधानियाँ

सबसे अधिक महत्वपूर्ण बात यह है कि आपको इन्टरनेट पर दिए गए किसी भी नंबर या वेबसाइट पर अपनी जानकारियाँ कभी भी नहीं देनी चाहिए, न ही ईपीएफओ से सम्बंधित कोई भी व्यक्ति, समूह या संस्था आपकी गोपनीय जानकारियाँ (जैसे कि Aadhaar, PAN, UAN नंबर) आपसे मागेंगे। यदि कोई भी वेब साईट या कॉलर आपसे ये सब जानकारियाँ पूछता है तो आपको आवश्यक विवरणों सहित तुरंत इसकी सूचना पुलिस को देनी चाहिये। 

Employee Provident Fund Organization (EPFO), India की आधिकारिक वेबसाइट www.epfindia.gov.in पर जाकर आपको इनके सर्विसेज सेक्शन की सहायता लेनी चाहिए या इन सेवाओं का लाभ उठाने के लिए आप ईपीएफओ के आधिकारिक एप UMANG की सहायता भी ले सकते हैं। 

आप EPFO वेबसाइट पर दिए गए सोशल मीडिया एकाउंट्स को भी फॉलो कर सकते हैं जिससे समय-2 पर जारी सभी प्रासंगिक जानकारियाँ आपको मिलती रहती हैं। 

कैसे चेक करें PF बैलेंस

  1. आप www.epfindia.gov.in पर जाएँ और Our Services -> For Employees टैब par क्रमशः क्लिक करके अपना UAN नंबर और पासवर्ड भरें। आपको अपना पीएफ अकाउंट नंबर दिखाई देगा इस पर क्लिक करके आप अपना पीएफ बैलेंस देख सकते हैं। 
  2. UMANG एप पर अपना UAN नंबर और आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर (RMN) पर आया एक OTP डालकर आप सरलता से अपना पीएफ विवरण देख सकते हैं। यह एप गूगल प्ले स्टोर, एप्पल स्टोर या विंडोज स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। 
  3. आप 7738299899 नंबर पर EPFOHO UAN ENG टाइप करके भेजकर भी अपना पीएफ विवरण देख सकते हैं। 
  4. आप फोन कॉल से भी अपना बैलेंस चेक कर सकते हैं। 011-22901406 नंबर पर मिस्ड कॉल देकर भी अपना पीएफ विवरण हासिल कर सकते हैं। 

ईपीएफओ फील्ड ऑफिसेज पर जाकर जानकारियाँ ली जा सकती हैं या UNIFIED MEMBER PORTAL पर सम्बंधित जानकारियाँ अपडेट की जा सकती हैं। इस तरह से आपको इस बारे में विशेष सावधानी रखनी है कि आप केवल ईपीएफओ वेबसाइट पर दिए गए आधिकारिक माध्यमों का ही उपयोग करके अपने पीएफ से सम्बंधित जानकारियाँ लें, अन्यथा लेने के देने भी पड़ सकते हैं।

यह भी पढ़ें: मार्केट में निफ़्टी ५० से रिटर्न कैसे पाए?

EPFO आपको हर महीने कितनी पेंशन देगा ?

संवादपत्र

संबंधित लेख

Union Budget