To become a millionaire just invest in public provident scheme PPF scheme, you will become rich soon in hindi

स्मॉल सेविंग स्कीम पीपीएफ में थोड़ा थोड़ा निवेश करके जुटा सकते हैं करोड़ों की रकम।

PPF Scheme

PPF Scheme: बात अगर बिना रिस्क के सुरक्षित निवेश की हो तो उसमें पोस्ट ऑफिस की योजनाएं पहले नंबर पर आती हैं। पब्लिक प्रोविडेंट फंड यानी पीपीएफ में धीरे-धीरे निवेश करके आप आसानी से लखपति-करोड़पति बन सकते हैं। स्मॉल सेविंग स्कीम पीपीएफ देशभर में एक भरोसेमंद और जानी-मानी योजना के तौर पर जानी जाती है। इसमें ढेरों लोग लंबे समय के लिए निवेश करते हैं। खास बात यह है कि पीपीएफ में हर महीने आपको ज्यादा निवेश भी नहीं  करना होगा और धीरे-धीरे आप एक अच्छा अमाउंट जुटा लेंगे।

पब्लिक प्रोविडेंट फंड की ब्याज दरें 

इन दिनों अगर आप निवेश का कोई भरोसेमंद विकल्प खोज रहे हैं तो आपके लिए पीपीएफ एक सटीक ऑप्शन हो सकता है। सरकार पीपीएफ के तहत जमा रकम पर 7.1% का ब्याज देती है। हर तिमाही पर ब्याज दरें सरकार द्वारा रिव्यू की जाती हैं। ऐसे में इस भरोसेमंद स्कीम में अपनी पूंजी लगाकर आप बढ़िया रिटर्न पा सकते हैं। 

पब्लिक प्रोविडेंट फंड में निवेश/ मैच्योरिटी

सरकार की इस स्कीम में आप सिर्फ 500 रुपये से निवेश शुरू कर सकते हैं और वार्षिक 1.50 लाख रुपये तक जमा किया जा सकता है। निवेश की रकम सुविधानुसार मासिक या एक बार में जमा की जा सकती है। योजना के तहत अकाउंट देश के किसी पोस्ट ऑफिस या बैंक में खुलवा सकते है। वहीं अगर मैच्योरिटी की बात की जाए तो परिपक्वता अवधि 15 साल होगी। अगर आप चाहे तो 5-5 साल के लिए इसे आगे भी बढ़ाया जा सकता है। आयकर विभाग की धार 80C के तहत पीपीएफ में निवेश से आपको टैक्स में छूट का फायदा भी मिलता है। 

1 करोड़ का रिटर्न 

सालाना 1.5 लाख रुपये जमा करने पर अभी की ब्याज डॉ 7.1 के हिसाब से 25 साल में आप 1 करोड़ रुपये से ज्यादा धनराशि जोड़ लेंगे।  25 साल में आपका निवेश 37, 50, 000 होगा जबकि इसपर आपको ब्याज 65, 58, 015 उरपीए मिलेगा। 

 

संवादपत्र

संबंधित लेख

Union Budget