- Date : 23/03/2023
- Read: 2 mins
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के ग्राहकों के लिए जरूरी खबर है कि उनके सेविंग अकाउंट से 147, 206 या 295 रुपये कट सकते हैं या कट चुके हैं। अगर आप इस बात से परेशान हैं कि आखिरकार इतने पैसे अपने-आप आपके अकाउंट से कैसे कट गए तो हम आपको इसकी वजह बताने जा रहे हैं।

SBI Money Deduction: कहते हैं न कि हर चीज का अपना मेंटेनेंस कॉस्ट होता है और लोगों को इसे चुकाने ही होते हैं। ऐसे में जिन बैंकिंग सुविधाओं का आप लाभ उठाते हैं, उसके लिए भी आपको एक तय समय में मेंटेनेंस वास्ते कुछेक रुपये चुकाने होते हैं और बैंक आपके अकाउंट से पैसे काट लेता है। ऐसा ही इन दिनों स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के करोड़ों ग्राहकों के साथ हो रहा है या हो चुका है। आप एसबीआई की जिन बैंकिंग सर्विसेज का लाभ उठा ले रहे हैं, इसके लिए आपके सेविंग अकाउंट से चार्ज भी कटेगा और ग्राहकों के अकाउंट से 147.5 रुपये और 206.5 रुपये से लेकर 295 रुपये तक कटे हैं।
दरअसल, एसबीआई अकाउंट होल्डर्स के लिए गोल्ड, युवा, कॉम्बो या माई कार्ड डेबिट/एटीएम कार्ड समेत अन्य सुविधाएं हैं और इन सुविधाओं के एवज में ग्राहकों से 206.5 रुपये तक वसुला जाता है, यानी आपके अकाउंट से ये पैसे अपने-आप कट जाते हैं। ऐसे करोड़ों ग्राहक हैं, जिनके बैंक से पैसे कट गए हैं। ऐसे में आप अगर यह सोचकर परेशान हैं कि आपको बिना बताए बैंक ने कैसे पैसे काट लिए तो आप इस बात पर कम से कम परेशान होना छोड़ ही दीजिए।
आपको बता दें कि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ग्राहकों को युवा डेबिट कार्ड, गोल्ड डेबिट कार्ड, कॉम्बो डेबिट कार्ड, माई कार्ड (इमेज) डेबिट और एटीएम कार्ड समेत अन्य सुविधाओं का लाभ देता है। ऐसे में जो लोग एसबीआई एटीएम या डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं, उनसे एनुअल मेंटेनेंस चार्ज के रूप में 175 रुपये लिया जाता है। चूंकि इस ट्रांजैक्शन पर 18 पर्सेंट जीएसटी अप्लाई है, ऐसे में ग्राहकों से 31.5 रुपये और वसुला जाता है और इस तरह कुल राशि 206.5 रुपये हो जाती है और इसे आपको चुकाना ही है। तो ये रही वो जानकारी, जिसके बारे में आपका जानना जरूरी है, क्योंकि यह सीधे-सीधे एसबीआई के 46 करोड़ ग्राहकों से जुड़ा है।