- Date : 12/12/2022
- Read: 3 mins
क्रेडिटएक्सेस ग्रामीण लिमिटेड एनसीडी (Credit Access Grameen NCD) 10% वार्षिक ब्याज के वादे के साथ 14 नवंबर को जारी।

Credit Access Grameen: गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनी क्रेडिटएक्सेस ग्रामीण लिमिटेड का गैर परिवर्तनीय डिबेंचर (एनसीडी) जारी कर दिया गया है। एनसीडी की पहली किस्त 14 नवंबर को प्रस्तुत हो गई है। कंपनी द्वारा ₹1,000 के फेस वैल्यू वाले डिबेंचर्स, दोनों श्रेणियों के यानी सिक्योर्ड और रिडीमेबल नॉन कन्वर्टिबल डिबेंचर्स पेश किए गए हैं। इसके लिए मूलभूत इश्यू साइज ₹250 करोड़ का रखा गया है। अर्ली क्लोजर का विकल्प अपनाते हुए 2 दिसंबर तक यह प्राप्त किया जा सकेगा। इस प्रस्ताव में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज दोनों पर सूचीबद्ध होने का प्रावधान है।
10% से अधिक वार्षिक ब्याज
क्रेडिटएक्सेस ग्रामीण 3 लाख रुपए तक की वार्षिक आय प्राप्त करने वाली महिलाओं को गारंटी फ्री लोन मुहैया कराती है। इस प्रस्ताव में एनसीडी के लिए दो वर्ष, ढाई वर्ष, और पाँच वर्षों के लिए अवधि के विकल्प दिए गए हैं। एनसीडी के I, II, III, IV, V और VI सीरीज प्रस्तुत किए जाएँगे। सभी श्रेणियों में 9.83% से लेकर 10.46% तक का प्रभावी सालाना ब्याज एनसीडी होल्डर्स को दिया जाएगा।
न्यूनतम आवेदन सीमा
एनसीडी में निवेश करने वाले या एनसीडीधारकों के लिए किसी भी श्रेणी में मैच्योरिटी पर ₹1,206.57 से लेकर ₹1,644.91 की राशि क्यूमूलेटिव कूपन पेमेंट संचयी कूपन भुगतान के तहत दी जाएगी। जबकि न्यूनतम आवेदन ₹10,000 का किया जा सकता है। इसकी वृद्धि ₹1,000 के गुणांक में की जा सकती है।
यह भी पढ़ें: ७ वित्तीय नियम
एनसीडी से जमा राशि का उपयोग
एनसीडी द्वारा जो राशि इकट्ठा होगी उसका 75% हिस्से का उपयोग आगे ऋण देने, कंपनी द्वारा वर्तमान में लिए गए उधार के ब्याज, मूलधन के भुगतान के लिए एवं वित्तपोषण आदि के लिए किया जाएगा। इसके बाद 25% राशि सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों की पूर्ति के लिए खर्च की जाएगी।
गौरतलब है कि 30 सितंबर, 2022 को घोषित आंकड़ों के अनुसार कंपनी के 1,684 शाखाओं और 10,826 लोन अधिकारियों के मार्फत एसेट अंडर मैनेजमेंट यानी एयूएम समेकित आधार पर ₹16,539.11 करोड़ का था।
क्या होती है एनसीडी?
ग्राहकों की जानकारी के लिए बताना चाहेंगे कि एनसीडी, आईपीओ (प्रारंभिक सार्वजनिक प्रस्ताव) की तरह ही निधि इकट्ठा करने का एक तरीका है। आईपीओ से अलग एनसीडी द्वारा इकट्ठा की गई राशि मोटे तौर पर कर्ज की तरह मानी जाती है जिस पर तय अवधि में पूर्वनिर्धारित दर से ब्याज दिया जाता है। तय अवधि की पूर्तता (मैच्योरिटी) पर एनसीडीधारक को ब्याज के साथ ही मूल रकम भी दी जाती है। एनसीडी, बैंक में किए जाने वाले फिक्स डिपॉजिट की तरह ही एक डेट (debt) इंस्ट्रूमेंट होता है।
यह भी पढ़ें: मार्केट में निफ़्टी ५० से रिटर्न कैसे पाए?
Credit Access Grameen NCD 2022 Review
Credit Access Grameen: गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनी क्रेडिटएक्सेस ग्रामीण लिमिटेड का गैर परिवर्तनीय डिबेंचर (एनसीडी) जारी कर दिया गया है। एनसीडी की पहली किस्त 14 नवंबर को प्रस्तुत हो गई है। कंपनी द्वारा ₹1,000 के फेस वैल्यू वाले डिबेंचर्स, दोनों श्रेणियों के यानी सिक्योर्ड और रिडीमेबल नॉन कन्वर्टिबल डिबेंचर्स पेश किए गए हैं। इसके लिए मूलभूत इश्यू साइज ₹250 करोड़ का रखा गया है। अर्ली क्लोजर का विकल्प अपनाते हुए 2 दिसंबर तक यह प्राप्त किया जा सकेगा। इस प्रस्ताव में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज दोनों पर सूचीबद्ध होने का प्रावधान है।
10% से अधिक वार्षिक ब्याज
क्रेडिटएक्सेस ग्रामीण 3 लाख रुपए तक की वार्षिक आय प्राप्त करने वाली महिलाओं को गारंटी फ्री लोन मुहैया कराती है। इस प्रस्ताव में एनसीडी के लिए दो वर्ष, ढाई वर्ष, और पाँच वर्षों के लिए अवधि के विकल्प दिए गए हैं। एनसीडी के I, II, III, IV, V और VI सीरीज प्रस्तुत किए जाएँगे। सभी श्रेणियों में 9.83% से लेकर 10.46% तक का प्रभावी सालाना ब्याज एनसीडी होल्डर्स को दिया जाएगा।
न्यूनतम आवेदन सीमा
एनसीडी में निवेश करने वाले या एनसीडीधारकों के लिए किसी भी श्रेणी में मैच्योरिटी पर ₹1,206.57 से लेकर ₹1,644.91 की राशि क्यूमूलेटिव कूपन पेमेंट संचयी कूपन भुगतान के तहत दी जाएगी। जबकि न्यूनतम आवेदन ₹10,000 का किया जा सकता है। इसकी वृद्धि ₹1,000 के गुणांक में की जा सकती है।
यह भी पढ़ें: ७ वित्तीय नियम
एनसीडी से जमा राशि का उपयोग
एनसीडी द्वारा जो राशि इकट्ठा होगी उसका 75% हिस्से का उपयोग आगे ऋण देने, कंपनी द्वारा वर्तमान में लिए गए उधार के ब्याज, मूलधन के भुगतान के लिए एवं वित्तपोषण आदि के लिए किया जाएगा। इसके बाद 25% राशि सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों की पूर्ति के लिए खर्च की जाएगी।
गौरतलब है कि 30 सितंबर, 2022 को घोषित आंकड़ों के अनुसार कंपनी के 1,684 शाखाओं और 10,826 लोन अधिकारियों के मार्फत एसेट अंडर मैनेजमेंट यानी एयूएम समेकित आधार पर ₹16,539.11 करोड़ का था।
क्या होती है एनसीडी?
ग्राहकों की जानकारी के लिए बताना चाहेंगे कि एनसीडी, आईपीओ (प्रारंभिक सार्वजनिक प्रस्ताव) की तरह ही निधि इकट्ठा करने का एक तरीका है। आईपीओ से अलग एनसीडी द्वारा इकट्ठा की गई राशि मोटे तौर पर कर्ज की तरह मानी जाती है जिस पर तय अवधि में पूर्वनिर्धारित दर से ब्याज दिया जाता है। तय अवधि की पूर्तता (मैच्योरिटी) पर एनसीडीधारक को ब्याज के साथ ही मूल रकम भी दी जाती है। एनसीडी, बैंक में किए जाने वाले फिक्स डिपॉजिट की तरह ही एक डेट (debt) इंस्ट्रूमेंट होता है।
यह भी पढ़ें: मार्केट में निफ़्टी ५० से रिटर्न कैसे पाए?