Digital Locker a safe place to keep your documents

यदि आपको भी अपने बहुमूल्य कागजातों के खो जाने का डर सताता है तो DigiLocker की सुविधा को अपनाएँ।

डिजिलॉकर और उसके फायदे

DigiLocker: केवाईसी हो या अन्य जरूरी काम हर जगह महत्त्वपूर्ण काग़ज़ातों की बहुत जरूरत पड़ती है। काग़ज़ातों को संभालकर रखना और हर आवश्यक मौके पर प्रस्तुत करना भी एक मुश्किल काम हो जाता है। इतना ही नहीं काग़ज़ात खो जाने का डर भी सताता है। साथ ही हर बार उसकी सॉफ्ट कॉपी पाना भी परेशानी भरा काम हो सकता है। ऐसे में DigiLocker (डिजीलॉकर) सभी समस्याओं का अच्छा समाधान होता है। 

DigiLocker (डिजीलॉकर) क्या होता है? 

DigiLocker (डिजिलॉकर) या Digital Locker (डिजिटल लॉकर) एक आभासी लॉकर है जिसमें महत्त्वपूर्ण दस्तावेजों की सॉफ्ट कॉपियाँ सुरक्षित रखी जाती हैं जैसे कि पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस या वोटर आईडी आदि। 

डिजिलॉकर अकाउंट कैसे बनाएँ

डिजिलॉकर में अकाउंट बनाने के लिए आधार कार्ड की आवश्यकता होती है इसलिए जिनके पास आधार कार्ड मौजूद है वे सभी नागरिक डिजीलॉकर में खाता बना सकते हैं। 

डिजीलॉकर ऐप गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है और इसे बहुत ही सरलता से प्राप्त किया जा सकता है। 

  • सबसे पहले digilocker.gov.in खोलें।
  • वेबसाइट के पेज पर दाईं तरफ साइन अप का विकल्प चुनें। 
  • यह विकल्प चुनते ही नाम, जन्मतिथि, ईमेल आदि जानकारी दर्ज करें। इसी क्रम में ग्राहक को एक पासवर्ड भी उपलब्ध कराना होता है। 
  • ग्राहक के दिए गए फ़ोन नंबर पर ओटीपी प्राप्त होगा। 
  • डिजिलॉकर ऐप की यह प्रक्रिया ओटीपी देकर या फिंगरप्रिंट दोनों विकल्पों में से किसी एक को चुनकर पूरी की जा सकती है। 
  • इसी के साथ यूजरनेम और पासवर्ड बनाते ही आप डिजिलॉकर में लॉग इन करने के लिए तैयार हो जाएँगे। 

यह भी पढ़ें: ७ वित्तीय नियम

डिजिलॉकर में ऑनलाइन दस्तावेज कैसे बनाएँ 

डिजिलॉकर में लॉग इन करने के बाद आपको अपने खाते में दो हिस्से मिलेंगे। 

पहले हिस्से में सरकारी संस्थाओं, एजेंसियों या अन्य महकमों द्वारा जारी सर्टिफिकेट, URL लिंक और उनके जारी किए जाने की तिथि आदि दर्ज कराने की सुविधा मिलती है। 

दूसरे भाग में अपलोड किए जाने वाले सर्टिफिकेट्स का विवरण और उन्हें साझा करने के साथ ही ई-साइन हस्ताक्षर का विकल्प मिलता है।

ऐसे करें DigiLocker में Document Upload 

यदि आपको कोई सर्टिफिकेट या प्रमाण पत्र या अन्य दस्तावेज अपलोड करना हो तो ‘माई सर्टिफिकेट’ विकल्प चुनें। 

अपलोड डॉक्यूमेंट का विकल्प चुनते ही सर्टिफिकेट को अपलोड करने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। 

सर्टिफिकेट संबंधित पूरा विवरण और जानकारी देने के बाद यह दस्तावेज सुरक्षित तरीके से डिजीलॉकर में अपलोड हो जाएगा। 

यह भी पढ़ें: मार्केट में निफ़्टी ५० से रिटर्न कैसे पाए?

संवादपत्र