- Date : 06/08/2022
- Read: 2 mins
कंपनियों के निदेशक मंडल ने डिविडेंड भुगतान की तारीख तय की थी 5 अगस्त 2022

Ex-dividend shares from 5th August: प्राप्त जानकारी के अनुसार नीचे दी गई 12 कंपनियों के शेयर की एक्स डिविडेंड तारीख जो कि 5 अगस्त तय की गई थी, आज रात 12:00 बजे के बाद से शुरू हो जाएगी। जिन ग्राहकों के पास इन कंपनियों के शेयर हैं उन्हें इस सूचना पर ध्यान देना चाहिए।
जिन कंपनियों के शेयर एक्स डिविडेंड होने वाले हैं, उन 12 कंपनियों में शामिल हैं, लॉयड्स मेटल्स एंड एनर्जी लिमिटेड, ए.के. कैपिटल सर्विसेज लिमिटेड, एल्गी इक्विप्मेंट्स लिमिटेड, सेवेन टेक्नोलॉजीज लिमिटेड, मैट्रिमोनी.कॉम लिमिटेड, राइट्स, आंध्र पेपर लिमिटेड, सिम्फनी लिमिटेड, एडीएफ फूड्स लिमिटेड, डेल्टा कॉर्प लिमिटेड, बाटा इंडिया और चेवियट कंपनी लिमिटेड।
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार निर्धारित रिकॉर्ड डेट के बाद इन सभी कंपनियों के शेयर कल से एक्स डिविडेंड हो जाएँगे।
यह भी पढ़ें: जेनसोल इंजीनियरिंग के शेयर्स ने दिया 960% रिटर्न
डीमैट खाते में एंट्री दर्ज होने के लिए ज़रूरी है रिकॉर्ड डेट से पहले खरीदारी
बाटा इंडिया, लॉयड्स मेटल्स एंड एनर्जी लिमिटेड समेत सभी 12 कंपनियों ने स्टॉक कॉर्पोरेट एक्शन के लाभ यानी टैक्स बेनिफिट जिसे हम एक्स डेट के नाम से भी जानते हैं, के बिना ही ट्रेडिंग की शुरुआत की थी।
नियमों के अनुसार, अपने डीमैट खाते में एंट्री दर्ज करने के लिए ग्राहक को रिकॉर्ड डेट से कम से कम 2 दिन पहले शेयर खरीदना जरूरी होता है। इसके बाद ही कॉर्पोरेट एक्शन के लिए वे योग्यता रख पाते हैं। रिकॉर्ड डेट के पहले खरीदारी करने से रिकॉर्ड डेट के दिन यह आपके डीमैट अकाउंट में एंट्री दर्ज हो जाती है। भुगतान की दृष्टि से यह सूचना ग्राहकों के लिए बहुत जरूरी हो जाती है। डीमैट खाते में भुगतान क्रेडिट करने के लिहाज से ग्राहकों को इस बात पर जरूर ध्यान देना चाहिए।
जब किसी तारीख में कॉर्पोरेट एक्शन के बिना स्टॉक ट्रेड होता है तो रिकॉर्ड डेट से 1 दिन पहले के इस डेट को एक्स डेट कहते हैं। एक्स डेट तक कॉर्पोरेट एक्शन के लाभ के साथ ट्रेडिंग होती है (यानी कम राइट कम डिविडेंड) आदि के साथ ट्रेडिंग होती है।
यदि आपके पास भी ऊपर बताई 12 कंपनियों के शेयर हैं तो इनके एक्स डिविडेंड होने से पहले ही इन पर ध्यान दीजिए।
यह भी पढ़ें: मार्केट करेक्शन से लाभ उठाने के लिए निवेशक किन रणनीतियों का उपयोग कर सकते है?