Home Loan Application: Do not make these mistakes before applying for home loan, the file will be rejected immediately in hindi

होम लोन के लिए आवेदन करने से पहले ये कागज कर लें तैयार, ताकि होम लोन मिलने में न आए कोई दिक्कत।

Home Loan Application

Home Loan Application: हर आदमी का सपना होता है कि उसका अपना एक प्यारा सा घर हो। घर की इस इच्छा के लिए आदमी दिन-रात जतन करता है। अब घर कम पैसों का तो आता नहीं लिहाजा वो बैंक जाता है होम लोन के लिए लेकिन कई बार होम लोन मिलने में दिक्कत होती है। आज हम आपको उन्हीं दिक्कतों और उनके समाधान के बारे में बताएंगे जो आपको होम लोन लेते वक्त पेश आएगी और उसे कैसे नजरअंदाज किया जा सकता है। 

समय से पहले पूरी करें कागजी कार्रवाई

अगर आप होम लोन के लिए अप्लाई कर रहे हैं तो आपको अपनी इनकम सोर्स टैक्स रिटर्न, बैंक डिटेल, एंप्लाई वेरिफिकेशन और बाकी दस्तावेजों की जरूरत होगी। ऐसे में आपको चाहिए कि ये सारे कागज एक एक कर जमा करें और उसकी एक फाइल बना लें ताकि जब आप लोन के लिए आवेदन करें तो आपको किसी कागज को ढूढ़ने में दिक्कत ना हो। 

बड़े बुजुर्ग करते थे कि कर्ज चुकाना आसान है लेकिन उसे चुकाना उतना ही मुश्किल लिहाजा कर्ज सोच समझकर ही लें। लोन लेते वक्त उतनी ही राशि का चयन करें जितनी आपमें चुकाने की क्षमता हो। बैंक भी ये देखता है कि आपकी आय कितनी है और उसके हिसाब से अनुमान लगाता है कि आप कितनी राशि तक लोन की रकम वापस चुकाने में समर्थ हैं। अगर आपने अपनी क्षमता से ज्यादा लोन के लिए आवेदन कर दिया तो इस बात के चांस बहुत ज्यादा हैं कि आपकी लोन फाइल रिजेक्ट हो जाएगी।

संवादपत्र

Union Budget