how-to-earn-better-from-banks-fixed-deposit-know-latest-interest-rates-in-hindi

बैंकों में एफडी के जरिए आप बेहतर रिटर्न पा सकते हैं। आरबीआई की तरफ से बार-बार रेपो रेट बढ़ाए जाने से एफडी पर ब्याज दरें बढ़ी हैं और इस समय आपको तगड़ा मुनाफा हो सकता है।

FD Interest Rates

FD Interest Rates: सुरक्षित निवेश और बेहतर रिटर्न के लिए अपने देश में ज्यादातर लोग FD यानी फिक्स्ड डिपॉजिट पर भरोसा करते हैं। शेयर बाजार की जगह वे FD में निवेश करने को तरजीह देते हैं। बिना जोखिम अगर आप बेहतर कमाई करना चाहते हैं तो एफडी एक अच्छा विकल्प भी है। लेकिन अगर आप इसमें सही से निवेश करें तो इसका और अधिक फायदा आपको मिलेगा। इस आर्टिकल में हम आपको ऐसे ही कुछ ट्रिक्स बताने जा रहे हैं। 


देखिए रेपो रेट्स में जो बढ़ोतरी हो रही है, उससे अब बैंकों में एफडी पर भी ब्याज अधिक मिल रहा है। ऐसे में इस समय किसी भी बैंक में एफडी कराना आपके लिए फायदे का सौदा होगा। ऐसा इसलिए क्योंकि आरबीआई ने एक बार फिर रेपो रेट में बढ़ोतरी के संकेत दिए हैं। 


इसी महीने जब आरबीआई की तरफ से रेपो रेट बढ़ाए गए तो उसके बाद SBI, HDFC सहित कई बड़े बैंकों ने एफडी पर ब्याज दरों को बढ़ा दिया। ऐसे में अब आप FD कराते हैं तो 6 से 7 फीसदी तक का शानदार रिटर्न पा सकते हैं। पहले आपको अधिकतम 5 फीसदी तक ही ब्याज मिल रहा था। 

एसबीआई में आप इस समय मैक्सिम 7 फीसदी का ब्याज दर एफडी पर पा सकते हैं। एचडीएफसी भी दो साल के एफडी पर इतना ही रिटर्न दे रहा है। वहीं Yes Bank दो साल की FD पर 7.50 % तक ब्याज दे रहा है। 


कैसे करें निवेश
अधिक रिटर्न चाहिए तो फिर आप छोटे छोटे निवेश करें। यानी एफडी के लिए एकमुश्त अधिक राशि डालने की जगह आप छोटे-छोटे अमाउंट के कई एफडी करा सकते है। जैसे अगर आप चाहें तो एक लाख या दो लाख रुपये की एफडी करा लें। जो बैंक बेहतर रिटर्न दे रहा है वहां एक साल या दो साल के लिए एफडी कराइए और बेहतर फायदा ले लीजिए। 

एफडी के क्या हैं फायदे
सबसे बड़ा फायदा तो यह है कि यहां आपका निवेश सुरक्षित है। इसके अलावा एफडी कराने पर आपको टैक्स में भी छूट मिल जाती है। साथ ही रेपो रेट बढ़ने से अब ब्याज दरें भी बेहतर मिल रही हैं।

 

संवादपत्र

संबंधित लेख