How to update address in PAN Card online

पैन कार्ड में गलत जानकारी को अपडेट करने के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन तरीका क्या हो सकता है?

update address in PAN Card

PAN Card address update: भारत में किसी भी तरह के वित्तीय लेनदेन के लिए पैन कार्ड एक अति महत्त्वपूर्ण दस्तावेज होता है। यह एक स्थायी खाता क्रमांक है जिसे पहचान पत्र के रूप में भी इस्तेमाल किया जाता है। 

बैंक खाता खोलने के लिए हो या फिर आयकर रिटर्न भरने के लिए; यदि पैन कार्ड नहीं हो तो बहुत सी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। कई तरह के वित्तीय लेनदेन जैसे कि जेवरात खरीदने या अचल संपत्ति खरीदते समय भी पैन कार्ड की अनिवार्यता होती है। 

पैन कार्ड अपडेट प्रोसेस 

इन समस्याओं से बचने के लिए पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक रखना बेहद आवश्यक हो जाता है। लेकिन यदि इन दोनों दस्तावेजों के विवरण सामान न हो या पैन कार्ड में गलत नाम या विवरण दर्ज हो तो अतिरिक्त समस्या सामने आती है। 

यदि पैन कार्ड में ग्राहक की जानकारी गलत दर्ज हो गई हो जैसे कि नाम, जन्मतिथि या पता तो उसे संशोधित करने के लिए ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों ही तरीके मौजूद हैं। 

पैन कार्ड में नाम अपडेट का तरीका

आप ऑनलाइन तरीके से अपडेट करना चाहते हैं तो https://www.onlineservices.nsdl.com/paam/endUserRegisterContact.html इस वेबसाइट पर लॉग इन करें। 

  • लॉग इन करने के पश्चात् पैन कार्ड में जो भी संशोधन या बदलाव जरूरी है उसके लिए चेंज या सुधार का विकल्प चुनें। 
  • संशोधन या अपडेट करने के लिए देय शुल्क भरना होगा। 
  • प्रस्तुत फॉर्म में आवश्यक संशोधन के लिए विवरण भरें। 
  • संशोधन के लिए दस्तावेज अपलोड करने होंगे। जैसे कि नाम या पता बदलवाने के लिए आधार नंबर, पासपोर्ट या अन्य दस्तावेज की कॉपी अपलोड करानी होगी। 
  • इसके बाद वेरिफिकेशन के लिए कैप्चा कोड भरना होगा। सत्यापन होने के बाद सबमिट दबाने से फॉर्म स्वीकृत हो जाएगा। 

एक बात का अवश्य ध्यान रखना चाहिए कि पता बदलवाते समय यदि आधार कार्ड पर पता अपडेटेड है और अगर यही आपका संशोधित पता है तो पैन कार्ड में भी संशोधन स्वीकृत हो जाएगा। 

  • संशोधन की जानकारी एसएमएस और ईमेल के जरिए प्राप्त हो जाएगी। 

यह भी पढ़ें: ७ वित्तीय नियम

पैन कार्ड संशोधन के लिए ऑफलाइन तरीका 

  • यदि पैन कार्ड में संशोधन ऑफलाइन तरीके से करना है तो आधिकारिक वेबसाइट से पहले फॉर्म डाउनलोड कर लें। 
  • फॉर्म में आवश्यक विवरण और जानकारी भरें। 
  • आवश्यक दस्तावेज, पहचान पत्र, पते के लिए प्रमाणपत्र एवं फोटो के साथ फॉर्म संपूर्ण करें। 
  • एनडीएसएल कार्यालय में भरा हुआ फॉर्म दस्तावेजों के साथ जमा करवाएँ।
  • इसके लिए दफ्तर में अतिरिक्त अपडेट शुल्क संशोधन शुल्क भरें। 
  • 10-15 दिन के भीतर बदलाव अपडेट हो जाएगा। 

एनआरआई प्रवासी भारतीयों को पैन कार्ड के लिये शुल्क अलग 

इस सुविधा के लिए पैन कार्ड संशोधन शुल्क कार्डधारक को देना होता है जो कि भारत में रहने वालों के लिए अलग है तथा प्रवासी भारतीय के लिए अलग होता है। 

यदि भारत में रहने वाले नागरिक को पते में बदलाव करना है ₹110 का शुल्क भरना होगा। 

वही प्रवासी भारतीय के लिए पते में बदलाव के लिए शुल्क ₹1020 निश्चित किया गया है। 

यह शुल्क क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड या नेट बैंकिंग आदि सुविधाओं से भरा जा सकता है। 

यह भी पढ़ें: मार्केट में निफ़्टी ५० से रिटर्न कैसे पाए?

संवादपत्र

संबंधित लेख