- Date : 11/01/2023
- Read: 1 min
राष्ट्रीय बचत प्रमाणपत्र, किसान विकास पत्र, वरिष्ठ नागरिक बचत योजना, आवर्ती जमा योजना से होगा अधिक फायदा

Small savings: सरकार ने 2023 में कई स्माल सेविंग्स पर ब्याज दर में 1.2 तक की बढ़ोत्तरी कर दी है। पोस्ट ऑफिस की सावधि जमा योजना (एफडी), मासिक आय स्कीम (एमआईएस), राष्ट्रीय बचत प्रमाणपत्र (एनएससी), टाइम डिपॉजिट स्कीम (टीडी), किसान विकास पत्र (केवीपी), और वरिष्ठ नागरिक बचत योजना (एससीएसएस), पर ब्याज की दर में वृद्धि की गई है। जिससे ये योजनाएं पहले हे अधिक आकर्षक हो गई हैं। अब छोटी बचत योजनाओं पर भरोसा रखने वाले लोगों को ज्यादा लाभ मिलेगा।
तो आइए इस योजनाओं पर एक नज़र डालकर देखते हैं कि किस स्कीम के मैच्योर होने पर पहले कितना अधिक लाभ हो रहा है।
यह भी पढ़ें: ७ वित्तीय नियम
किस स्कीम में होगा कितना लाभ




यह भी पढ़ें: मार्केट में निफ़्टी ५० से रिटर्न कैसे पाए?