- Date : 05/08/2022
- Read: 2 mins
इंटरनेशनल कंस्ट्रक्शन लिमिटेड के शेयरों की कीमत में 1088 प्रतिशत की वृद्धि से उसके निवेशकों में खुशी की लहर छाई हुई है।

International Construction Ltd shares: पहले कोविड महामारी की मार और फिर रूस और यूक्रेन की महीनों से चल रही लड़ाई के कारण पूरी दुनिया के शेयर बाजारों में मंदी छाई रही। काफी उथल-पुथल के साथ ही लिवाली में कमी आने से बहुत से शेयरों में जबरदस्त गिरावट आई, जिससे कई निवेशक सदमे में आ गए। अधिकतर निवेशक अब भी असमंजस में हैं कि आखिर कहाँ निवेश करें, और क्या अभी निवेश करना सही होगा? कुछ जानी-मानी कंपनियों के शेयरों में लगातार लुढ़काव से स्थिति और भी बिगड़ी है। मगर, ऐसे हालात में भी कुछ कंपनियों के शेयरों के तगड़ा मुनाफा दिया है। इनमें से एक है इंटरनेशनल कंस्ट्रक्शन लिमिटेड के शेयर, जिसने एक साल से भी कम समय में 1088 प्रतिशत की उड़ान भरकर अपने निवेशकों की झोली भर दी है और मंदी के सदमे से उबरने में उनकी मदद की है।
यह भी पढ़ें: भारत में 10,000 से कम के निवेश में छोटे बिजनेस के फायदेमंद आइडियाज
इंटरनेशनल कंस्ट्रक्शन लिमिटेड के शेयरों का प्रदर्शन
इंटरनेशनल कंस्ट्रक्शन लिमिटेड के शेयरों में लगातार उछाल जारी रही है। बीते साल भी कंपनी ने अपने निवेशकों को काफी मुनाफा दिया था और यह रुझान अब भी जारी है। मौजूदा साल में कंपनी के शेयरों के भाव 20.85 रुपए से बढ़कर 247.80 रुपए तक पहुँच गए हैं। इसका मतलब है कि 2022 में अब तक के सात महीनों में कंपनी के शेयरों ने अपने निवेशकों को 1088.49 प्रतिशत का मुनाफा दिया है। वर्ष 2019 से 2022 के जुलाई तक कंपनी के शेयर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में 1791.60 प्रतिशत ऊपर चढ़े हैं। जिस निवेशक ने इस साल जनवरी में इस कंपनी के शेयरों में एक लाख रुपए का निवेश किया होगा, उनका निवेश अब बढ़कर11.88 लाख रुपए हो गया होगा। केवल जुलाई के महीने में शेयर का भाव 104.75 रुपए से बढ़कर 247.80 रुपए हो गया है।
बीते कल यानी 3 अगस्त को कंपनी का स्टॉक नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में 247.80 पर बंद हुआ। इस तरह इस शेयर ने पिछले बावन सप्ताह की अपनी सबसे ऊँची कीमत प्रति शेयर 236.00 रुपए के स्तर को भी पार कर लिया। यह कंपनी अनुबंध और वित्त के क्षेत्र में काम करती है। कंपनी का बाजार करीब 90.80 करोड़ रुपए का है। जानकारों की राय है कि इस कंपनी के शेयर अभी और उछाल ले सकते हैं और निवेशकों के लिए फिलहाल किसी जोखिम के आसार भी नहीं दिख रहे हैं।
यह भी पढ़ें: बजाज फाइनेंस के शेयरों की शानदार उड़ान
इंटरनेशनल कंस्ट्रक्शन शेयर समाचार
International Construction Ltd shares: पहले कोविड महामारी की मार और फिर रूस और यूक्रेन की महीनों से चल रही लड़ाई के कारण पूरी दुनिया के शेयर बाजारों में मंदी छाई रही। काफी उथल-पुथल के साथ ही लिवाली में कमी आने से बहुत से शेयरों में जबरदस्त गिरावट आई, जिससे कई निवेशक सदमे में आ गए। अधिकतर निवेशक अब भी असमंजस में हैं कि आखिर कहाँ निवेश करें, और क्या अभी निवेश करना सही होगा? कुछ जानी-मानी कंपनियों के शेयरों में लगातार लुढ़काव से स्थिति और भी बिगड़ी है। मगर, ऐसे हालात में भी कुछ कंपनियों के शेयरों के तगड़ा मुनाफा दिया है। इनमें से एक है इंटरनेशनल कंस्ट्रक्शन लिमिटेड के शेयर, जिसने एक साल से भी कम समय में 1088 प्रतिशत की उड़ान भरकर अपने निवेशकों की झोली भर दी है और मंदी के सदमे से उबरने में उनकी मदद की है।
यह भी पढ़ें: भारत में 10,000 से कम के निवेश में छोटे बिजनेस के फायदेमंद आइडियाज
इंटरनेशनल कंस्ट्रक्शन लिमिटेड के शेयरों का प्रदर्शन
इंटरनेशनल कंस्ट्रक्शन लिमिटेड के शेयरों में लगातार उछाल जारी रही है। बीते साल भी कंपनी ने अपने निवेशकों को काफी मुनाफा दिया था और यह रुझान अब भी जारी है। मौजूदा साल में कंपनी के शेयरों के भाव 20.85 रुपए से बढ़कर 247.80 रुपए तक पहुँच गए हैं। इसका मतलब है कि 2022 में अब तक के सात महीनों में कंपनी के शेयरों ने अपने निवेशकों को 1088.49 प्रतिशत का मुनाफा दिया है। वर्ष 2019 से 2022 के जुलाई तक कंपनी के शेयर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में 1791.60 प्रतिशत ऊपर चढ़े हैं। जिस निवेशक ने इस साल जनवरी में इस कंपनी के शेयरों में एक लाख रुपए का निवेश किया होगा, उनका निवेश अब बढ़कर11.88 लाख रुपए हो गया होगा। केवल जुलाई के महीने में शेयर का भाव 104.75 रुपए से बढ़कर 247.80 रुपए हो गया है।
बीते कल यानी 3 अगस्त को कंपनी का स्टॉक नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में 247.80 पर बंद हुआ। इस तरह इस शेयर ने पिछले बावन सप्ताह की अपनी सबसे ऊँची कीमत प्रति शेयर 236.00 रुपए के स्तर को भी पार कर लिया। यह कंपनी अनुबंध और वित्त के क्षेत्र में काम करती है। कंपनी का बाजार करीब 90.80 करोड़ रुपए का है। जानकारों की राय है कि इस कंपनी के शेयर अभी और उछाल ले सकते हैं और निवेशकों के लिए फिलहाल किसी जोखिम के आसार भी नहीं दिख रहे हैं।
यह भी पढ़ें: बजाज फाइनेंस के शेयरों की शानदार उड़ान