- Date : 16/09/2022
- Read: 3 mins
प्रधानमंत्री जन धन योजना के द्वारा एक्सीडेंटल बीमा खरीदना और ज़ीरो बैलेंस खाता खोलना हुआ आसान।

JAN DHAN Yojna: प्रधानमंत्री जन धन योजना के तहत खाता खुलवाकर बहुत सारी सुविधाओं का लाभ लिया जा सकता है। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी ने अपने पहले कार्यकाल में इस योजना को लागू किया था। इस योजना के अंतर्गत ज़ीरो बैलेंस के साथ ही जरूरतमंदों के लिए खाता खोला जा सकता है। ग्राहक चाहे तो पोस्ट ऑफिस या किसी भी राष्ट्रीयकृत बैंक में खाता खोल सकता है। इसी के साथ कई अन्य सुविधाएँ जैसे दुर्घटना बीमा और ओवरड्राफ्ट की सुविधा भी मुहैया कराई गई है। ग्राहकों की जानकारी के लिए बताना चाहेंगे कि जन धन योजना खाताधारकों की संख्या अब 46.25 करोड़ तक पहुँच चुकी है। इन खातों में जमा रकम 1.72 लाख करोड़ रुपए है। आइए समझते हैं यह खाता किस प्रकार खुलवाया जा सकता है और उसके क्या फायदे हैं।
खाता खोलने के लिए
किसी भी नजदीकी बैंक में आसानी से यह खाता खुलवाया जा सकता है। वह हर व्यक्ति जिसकी उम्र 65 साल से कम है, वह यह खाता खुलवा सकता है। बैंक में जाकर एक फॉर्म भरना होगा जिसमें ग्राहक को अपना नाम, मोबाइल नंबर, बैंक की शाखा का नाम, आवेदक का पता, नॉमिनी आदि जानकारी भरनी होगी। इसी के साथ व्यवसाय या रोजगार और सालाना आय के साथ आश्रितों की संख्या भी भरनी होगी। फॉर्म में एसएसए कोड या वार्ड नम्बर, विलेज कोड या टाउन कोड भी मांगा जाता है।
जरूरी दस्तावेज
खाता खोलने के लिए आधार कार्ड, पासपोर्ट या फिर ड्राइविंग लाइसेंस जिसमें नाम, पता और आधार नंबर हो किसी भी राजपत्रित (गजेटेड) अधिकारी से फोटो और पत्र सत्यापित करवाकर आवेदन करना होता है। ग्राहक चाहे तो पैन कार्ड, वोटर कार्ड या नरेगा जॉब कार्ड अथॉरिटी से जारी किया हुआ पत्र भी दस्तावेज के रूप में प्रस्तुत कर सकता है।
यह भी पढ़ें: अटल पेंशन योजना आपके बुढ़ापे को देगी आर्थिक सुरक्षा
अपने चालू खाते को बनाएँ जन धन खाता
यदि आपका बैंक में कोई चालू खाता पहले से मौजूद है तो उसे भी जन धन खाता में बदला जा सकता है। इसके लिए बैंक की शाखा में जाकर रुपे कार्ड का आवेदन देना होगा। यह फॉर्म भरते ही आपका चालू खाता जन धन योजना खाते में परिवर्तित हो जाएगा।
जनधन खाते के फायदे
- जमा रकम पर ब्याज
- खाते के साथ मोबाइल बैंकिंग की मुफ्त सुविधा
- ओवर ड्राफ्ट के जरिये खाते से अतिरिक्त ₹10,000 तक निकालने की सुविधा
- ₹2 लाख तक का दुर्घटना बीमा कवर
- ₹30,000 का जीवन बीमा कवर जो लाभार्थी की मृत्यु पर, योग्यता पहचानकर दिया जाता है
- रुपे डेबिट कार्ड की सुविधा जिससे पैसे निकालना और खरीदारी करना आसान
- बीमा पेंशन की सेवाएँ खरीदने की सुविधा
- प्रधानमंत्री किसान और श्रमयोगी मानधन योजनाओं में पेंशन के लिए खाता खोलने की सुविधा
- भारत भर में कहीं भी पैसे ट्रांसफर करने की सुविधा
- सरकारी योजनाओं से सीधे खाते में पैसे ट्रांसफर करने की सुविधा
ग्राहक ध्यान रखें कि प्रधानमंत्री जन धन योजना में खोले गए खाते में यदि 2 साल तक कोई लेनदेन न किया गया तो वह खाता निष्क्रिय हो जाएगा।
यह भी पढ़ें: इन प्रभावी बजट विधियों के साथ कर्ज मुक्त हो जाएं