- Date : 14/12/2019
- Read: 4 mins
आपके सबसे अच्छे दोस्त की शादी जश्न मनाने का समय होता है, लेकिन इसमें बहुत पैसा खर्च हो सकता है। सही योजना बनाकर आप बहुत कम खर्च में इस जश्न का मज़ा ले सकते हैं।

अगर आप सही योजना बनाकर चलें तो अपने दोस्त की शादी में बिना तनाव के हिस्सा ले सकती हैं।
आपका कुछ पैसा तो ज़रूर खर्च होगा लेकिन सही योजना बनाकर आप उस खर्च को बहुत कम कर पाएंगीं।
यहां हम बता रहे हैं कि कैसे आप अपनी दिमागी शांति को खोए बिना बेहतरीन बैचलर पार्टी का मजा लेने के साथ खुद भी शानदार लग सकती हैं।
बजट बनाएं
अपने खर्चों की एक सूची बनाएं। आप जो भी खर्च करना चाहते हैं उसे लिखें। इसमें आपके निजी खर्चों जैसे कपड़े, जूते, एक्सेसरीज़ आदि को भी शामिल करें। बैचलर पार्टी के खर्च को भी जोड़ें। साथ ही शादी के लिए दिए जाने वाले गिफ्ट और शादी में किए जाने वाले दूसरे सभी खर्चों को जोड़ें। अगर यह डेस्टिनेशन वेडिंग है तो वहां रहने और आने-जाने का भी खर्च उसमें जोड़ें। आकस्मिक खर्च के लिए भी कुछ पैसा रखें। अब आपको संभावित खर्च का पता है तो हिसाब लगाएं कि इतने पैसे जमा करने के लिए आपको हर महीने कितने पैसे बचाने होगें। एक बार यह पता चलने पर आपका काम आसान हो जाएगा। अब अगर आप नियमित रूप से पैसे बचाएं तो बिना परेशानी इस जश्न का मजा ले पाएंगीं।
ज़्यादा दिखावा ना करें
आपको थाईलैंड या गोवा जैसी मंहगी जगहों पर जाने की जरूरत नहीं है। पार्टी में शामिल होने वाले दूसरे लोगों से इस बारे में चर्चा करें। पूछें कि दुल्हन क्या चाहती है। अगर उसे पार्टी करना पसंद नहीं है तो पूरी रात शराब के साथ चलने वाली पार्टी करने का कोई मतलब नहीं है। अगर इसकी जगह दुल्हन चाहे तो किसी विन्यार्ड में वाइन टेस्टिंग का आयोजन किया जा सकता है। अगर उसे पार्टी करना पसंद है तो किसी ख़ूबसरत बंगले या आरामदयक फार्महाउस को किराये पर लें और पार्टी करें।
कम बजट में अच्छा दिखाई दें
अपनी मां से उनकी पुरानी लेकिन शानदार लगने वाली पैंठनी या कांजीवरम की साड़ी लें। इससे ना केवल आपका खर्च बचेगा बल्कि आपके पहनावे में भी एक शाही झलक दिखाई देगी। मां के कुछ गहने, गजरा और लाल लिपस्टिक, बस इतना करने से ही आप सब पर छा जाएंगी। हमारी बात मानें, पुराने भारतीय तरीके से तैयार होने से बेहतर कुछ नहीं है।
भारतीय शादियों में केवल एक ही समारोह नहीं होता, इसलिए दूसरे समारोहों के लिए भी कुछ हट कर सोचें। अपनी मां की साड़ियों में तलाश करें और देखें कि उनकी किसी साड़ी को आप ईवनिंग गाउन में बदल सकती हैं या नहीं, हां मां की साड़ी लेने पहले उनसे ज़रूर पूछ लें। शादी के लिए ज़रूरी खरीदारी सेल के समय ही कर लें। आप दिल्ली के सरोजनी नगर या मुंबई के गांधी मार्केट जैसी जगहों से सस्ती खरीदारी कर सकती हैं।
पहले से योजना बनाएं
अगर आपको शादी के लिए यात्रा करनी है तो शादी की तारीख पता चलते ही अपनी एयर टिकट बुक कर लें। 2-3 महीने पहले बुक करने पर टिकट काफी सस्ते मिल जाते हैं। साथ ही रहने की जगह भी बुक कर लें।बहुत से पोर्टल हैं जहां आप बिना कोई एडवांस पैसा चुकाए अपना होटल का कमरा बुक कर सकते हैं।आप शादी के समय तक पैसों की बचत करके होटल में रूकने के बाद होटल का बिल चुका सकते हैं। इससे आप काफी पैसा बचा सकेंगी।
काम का उपहार दें
आपको बहुत कीमती उपहारों पर खर्च करने की ज़रूरत नहीं है। शादी में आपका शामिल होना ही आपके दोस्त के लिए बहुत मायने रखेगा।उपहार बहुत सोच समझ कर दें। अगर आप कर सकते हैं तो खुद अपने हाथों से कोई उपहार तैयार करें या फिर कुछ ऐसा दें जो आपके दोस्त के काम आए।अगर आप कुछ कीमती देना चाहते हैं तो अपने दूसरे दोस्तों से बात करके आपस में पैसे जोड़कर उपहार दे सकते हैं।
सही से योजना बनाएं तो आप जीवन में एक बार आने वाले इस मौके को खुद के लिए और दोस्तों के लिए यादगार बना सकते हैं। ऊपर बताई सलाहों से आपको पूरा मज़ा उठाने और ज़रूरी चीज़ों पर ध्यान लगाने में मदद मिलेगी। तो इनको आजमाएं और जश्न का मजा लें।
अगर आप सही योजना बनाकर चलें तो अपने दोस्त की शादी में बिना तनाव के हिस्सा ले सकती हैं।
आपका कुछ पैसा तो ज़रूर खर्च होगा लेकिन सही योजना बनाकर आप उस खर्च को बहुत कम कर पाएंगीं।
यहां हम बता रहे हैं कि कैसे आप अपनी दिमागी शांति को खोए बिना बेहतरीन बैचलर पार्टी का मजा लेने के साथ खुद भी शानदार लग सकती हैं।
बजट बनाएं
अपने खर्चों की एक सूची बनाएं। आप जो भी खर्च करना चाहते हैं उसे लिखें। इसमें आपके निजी खर्चों जैसे कपड़े, जूते, एक्सेसरीज़ आदि को भी शामिल करें। बैचलर पार्टी के खर्च को भी जोड़ें। साथ ही शादी के लिए दिए जाने वाले गिफ्ट और शादी में किए जाने वाले दूसरे सभी खर्चों को जोड़ें। अगर यह डेस्टिनेशन वेडिंग है तो वहां रहने और आने-जाने का भी खर्च उसमें जोड़ें। आकस्मिक खर्च के लिए भी कुछ पैसा रखें। अब आपको संभावित खर्च का पता है तो हिसाब लगाएं कि इतने पैसे जमा करने के लिए आपको हर महीने कितने पैसे बचाने होगें। एक बार यह पता चलने पर आपका काम आसान हो जाएगा। अब अगर आप नियमित रूप से पैसे बचाएं तो बिना परेशानी इस जश्न का मजा ले पाएंगीं।
ज़्यादा दिखावा ना करें
आपको थाईलैंड या गोवा जैसी मंहगी जगहों पर जाने की जरूरत नहीं है। पार्टी में शामिल होने वाले दूसरे लोगों से इस बारे में चर्चा करें। पूछें कि दुल्हन क्या चाहती है। अगर उसे पार्टी करना पसंद नहीं है तो पूरी रात शराब के साथ चलने वाली पार्टी करने का कोई मतलब नहीं है। अगर इसकी जगह दुल्हन चाहे तो किसी विन्यार्ड में वाइन टेस्टिंग का आयोजन किया जा सकता है। अगर उसे पार्टी करना पसंद है तो किसी ख़ूबसरत बंगले या आरामदयक फार्महाउस को किराये पर लें और पार्टी करें।
कम बजट में अच्छा दिखाई दें
अपनी मां से उनकी पुरानी लेकिन शानदार लगने वाली पैंठनी या कांजीवरम की साड़ी लें। इससे ना केवल आपका खर्च बचेगा बल्कि आपके पहनावे में भी एक शाही झलक दिखाई देगी। मां के कुछ गहने, गजरा और लाल लिपस्टिक, बस इतना करने से ही आप सब पर छा जाएंगी। हमारी बात मानें, पुराने भारतीय तरीके से तैयार होने से बेहतर कुछ नहीं है।
भारतीय शादियों में केवल एक ही समारोह नहीं होता, इसलिए दूसरे समारोहों के लिए भी कुछ हट कर सोचें। अपनी मां की साड़ियों में तलाश करें और देखें कि उनकी किसी साड़ी को आप ईवनिंग गाउन में बदल सकती हैं या नहीं, हां मां की साड़ी लेने पहले उनसे ज़रूर पूछ लें। शादी के लिए ज़रूरी खरीदारी सेल के समय ही कर लें। आप दिल्ली के सरोजनी नगर या मुंबई के गांधी मार्केट जैसी जगहों से सस्ती खरीदारी कर सकती हैं।
पहले से योजना बनाएं
अगर आपको शादी के लिए यात्रा करनी है तो शादी की तारीख पता चलते ही अपनी एयर टिकट बुक कर लें। 2-3 महीने पहले बुक करने पर टिकट काफी सस्ते मिल जाते हैं। साथ ही रहने की जगह भी बुक कर लें।बहुत से पोर्टल हैं जहां आप बिना कोई एडवांस पैसा चुकाए अपना होटल का कमरा बुक कर सकते हैं।आप शादी के समय तक पैसों की बचत करके होटल में रूकने के बाद होटल का बिल चुका सकते हैं। इससे आप काफी पैसा बचा सकेंगी।
काम का उपहार दें
आपको बहुत कीमती उपहारों पर खर्च करने की ज़रूरत नहीं है। शादी में आपका शामिल होना ही आपके दोस्त के लिए बहुत मायने रखेगा।उपहार बहुत सोच समझ कर दें। अगर आप कर सकते हैं तो खुद अपने हाथों से कोई उपहार तैयार करें या फिर कुछ ऐसा दें जो आपके दोस्त के काम आए।अगर आप कुछ कीमती देना चाहते हैं तो अपने दूसरे दोस्तों से बात करके आपस में पैसे जोड़कर उपहार दे सकते हैं।
सही से योजना बनाएं तो आप जीवन में एक बार आने वाले इस मौके को खुद के लिए और दोस्तों के लिए यादगार बना सकते हैं। ऊपर बताई सलाहों से आपको पूरा मज़ा उठाने और ज़रूरी चीज़ों पर ध्यान लगाने में मदद मिलेगी। तो इनको आजमाएं और जश्न का मजा लें।