know-about-difference-between-banking-financial-transactions-and-non-financial-transaction-in-hindi

बैंक खाते में ब्याज जमा होने या फिर अकाउंट से अचानक सर्विस चार्ज के रूप में पैसे कट जाने को ज्यादातर लोग फाइनेंशियल ट्रांजैक्‍शन का हिस्सा मान लेते हैं। लेकिन ऐसा नहीं है।

Financial Transaction

Financial Transaction: अक्सर आपने देखा होगा कि बैंक में रखे आपके पैसे पर कुछ ब्याज लगता है। कभी कभी एसएमएस चार्ज के रूप में तो कभी किसी और सर्विस चार्ज के रूप में आपके पैसे कट जाते हैं। आपको लगता है कि ऐसा वित्तीय लेनदेन के कारण हो रहा है। लेकिन ऐसा नहीं है। बैंक में जो भी पैसा है उस पर ब्याज का जुड़ना या फिर सर्विस चार्ज के रूप में पैसे कट जाना ये सब फाइनेंसियल ट्रांजैक्शन यानी वित्तीय लेनदेन का हिस्सा नहीं होते हैं। चलिए आज आपको इसका सही अंतर बता देते हैं कि आखिर वित्तीय लेनदेन किसी  कहते हैं और अगर इस तरह से पैसा कटता है तो उसे क्या कहेंगे। 


दरसअल, आपको यह जानना चाहिए कि कोई भी अकाउंट बैंक की तरफ से तभी बंद किया जाता है जब उसमें बहुत दिन होने के बाद भी किसी भी तरह का फाइनेंसियल ट्रांजैक्शन न किया जाए। उदाहरण के लिए अगर आपका किसी बैंक में कोई सैलरी अकाउंट रहा है और नौकरी बदलने के बाद आपने किसी और बैंक में अकाउंट खुलवा लिया। अब तीन या चार साल से इस खाते में आपने कोई लेन देन नहीं किया है तो उस स्थिति में इसे बंद कर दिया जाएगा।


अब आप खुद सोचिए कि अगर यह वित्तीय लेनदेन का मामला होता तो फिर बैंक इसे बंद ही क्यों करता। दूसरी बात आपके अकाउंट में जो भी पैसा ब्याज के रूप में जमा हो रहा है या फिर किसी चार्ज के रूप में आपके अकाउंट से कट रहा है वह सिर्फ और सिर्फ बैंकिंग की प्रक्रिया का हिस्सा है ना कि किसी भी तरह के वित्तीय लेनदेन का हिस्सा है।


तो फिर वित्तीय लेनदेन क्या होता है?
इसे इस तरह से समझिए कि एक ग्राहक की तरफ से बैंक में जो भी लेनदेन होगा वही इसमें गिना जाएगा। जैसे आपने जब पैसे जमा किए या फिर जब पैसे अपने खाते से निकाले तो उसे वित्तीय लेनदेन माना जाएगा। इसके अलावा आपने कभी अपने किसी रिश्तेदार को पैसे भेजे तो वह भी इस वित्तीय लेन देन का हिस्सा होगा। साथ ही अगर आप कभी आरटीजीएस कर रहे हैं या फिर किसी भी तरह का कोई पेमेंट अपने खाते से कर रहे हैं तो उसे वित्तीय लेनदेन का हिस्सा मान जाएगा। 


गैर वित्तीय लेनदेन क्या होता है
चलिए अब जान लीजिए कि आखिर गैर वित्तीय लेनदेन क्या होता है। आप जब अपने अकाउंट में कितना पैसा है, इसके बारे में अपडेट लेने बैंक जाते हैं तो यह गैर वित्तीय लेनदेन का हिस्सा है। इसी तरह से अकाउंट स्टेमेंट लेना, एटीएम कार्ड और चेकबुक लेना, अकाउंट पर कोई ब्याज जमा होना या फिर पैसे कटना ये सब नॉन फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन का हिस्सा हैं। 

 

संवादपत्र