- Date : 19/02/2023
- Read: 2 mins
बैंक में एफडी कराके उस पर बेहतर ब्याज दर हासिल करना है तो कोटक महिंद्रा बैंक आपके लिए शानदार विकल्प हो सकता है। यहां सिर्फ 390 दिन की एफडी पर 7.70 फीसदी का शानदार ब्याज मिल रहा है।

Kotak Mahindra Bank FD Rates: बैंक में फिक्स डिपॉजिट में निवेश करके अगर आप अधिक मुनाफा लेना चाहते हैं तो फिर यहां हम आपको एक बेहतर विकल्प बताने जा रहे हैं। जी हां, कोटक महिंद्रा बैंक एफडी पर शानदार रिटर्न दे रहा है। यही नहीं, इस बैंक में सिर्फ 390 दिन की एफडी पर आपको 7.70 फीसदी का भारीभरकम ब्याज मिलेगा।
कोटक महिंद्रा बैंक ने नई ब्याज दरें लागू की हैं। ये ब्याज दरें 17 फरवरी से लागू हो गई हैं। इसके मुताबिक 2 करोड़ रुपये या उससे कम की फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दरों में अच्छा-खासा इजाफा हुआ है। इसके अलावा वरिष्ठ नागरिकों के लिए भी यहां बेहतर विकल्प है।
दरअसल, बैंक अब सीनियर सिटीजन को 3.25% से लेकर 6.70% ब्याज दर का लाभ देने जा रहा है। वहीं नॉन सीनियर सिटीजन को 2.75% से लेकर 6.20% ब्याज दर का लाभ मिलेगा।
बैंक ने ऐलान किया है कि 390 दिन से लेकर 2 साल से कम की फिक्स डिपॉजिट पर सीनियर सिटीजन को 7.70 फीसदी ब्याज दर का लाभ मिलेगा। वहीं अन्य लोगों को 7.20 फीसदी का ब्याज मिलेगा।
कितने दिन पर कितना मिलेगा ब्याज
नई ब्याज दरों के तहत 7 से 14 दिनों में मेच्योरिटी वाली सावधि जमा पर 2.75% की ब्याज दर दी जाएगी। इसके अलावा 15 से 30 दिनों पर 3 फीसदी ब्याज, 31 से 45 दिन पर 3.25 फीसदी ब्याज, 45-90 दिन की अवधि पर 3.50 फीसदी ब्याज, 91 से 120 दिन पर 4 फीसदी ब्याज और 121 से 179 दिन पर 4.25 फीसदी का ब्याज दर मिलेगा।
इसी तरह से 180 से 363 दिनों के निवेश पर 6 फीरदी की ब्याज दर और 364 दिनों में परिपक्व होने वाली राशि पर 6.25% की ब्याज दर का लाभ मिलेगा।
बैंक ने कहा है कि 365 दिनों से 389 दिनों के निवेश पर 7 फीसदी और 390 दिनों से लेकर दो वर्ष से कम की अवधि वाली एफडी पर 7.2 फीसदी ब्याज दर का लाभ मिलेगा।