mukesh ambani jio financial services to enter in insurance sector to challenge LIC see next move of Reliance chief in hindi

Jio Insurance Company: टेलीकॉम सेक्टर में बादशाहत दिखाने के बाद रिलायंस समूह की जियो फाइनेंशियल सर्विस अब इंश्योरेंस सेक्टर में एंट्री की तैयारी में है। इस खबर से भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) समेत सभी छोटी-बड़ी इंश्योरेंस कंपनियों में खलबली मच गई है।

Jio Insurance Company

Jio Insurance Company: मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस धीरे-धीरे अलग-अलग सेक्टर मे अपना विस्तार कर रही है और इसी कोशिश में जियो फाइनेंशियल सर्विस आने वाले दिनों में इंश्योरेंस सेक्टर में एंट्री करने वाली है। दरअसल, रिलायंस के पास जियो टेलिकॉम सर्विस के जरिये यूजर्स का बड़ा डेटाबेस है, जो उसे इंश्योरेंस सेक्टर में अपनी पहुंच बढ़ाने में मददगार साबित हो सकता है। निकट भविष्य में जियो इंश्योरेंस कंपनी के अस्तित्व में आने के बाद इंश्योरेंस सेक्टर में तहलता मचने वाला है और यह निश्चित रूप से जीवन बीमा निगम, यानी एलआईसी समेत और भी इंश्योरेंस कंपनियों के लिए चिंता का सबब है।

जियो फाइनैंशियल सर्विस अब इंश्योरेंस सेक्टर में पैठ बढ़ाने की कोशिश में है। लाइसेंस के लिए जियो IRDAI से संपर्क में है। ईटी नाउ की रिपोर्ट के मुताबिक, लाइफ और हेल्थ इंश्योरेंस सेक्टर में मुकेश अंबानी की कंपनी की एंट्री से मार्केट में हंगामा मच गया है। खबर तो यह भी है कि जियो इंश्योरेंस कंपनी के लिए भर्ती प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। रिलायंस इंडस्ट्रीज ने जियो फाइनैंशियल सर्विस के जरिये लाइफ और नॉन लाइफ इंश्योरेंस बिजनेस में धमाका करने की पूरी योजना बना ली है। 

आपको बता दें कि आगामी रिलायंस एनुअल जनरल मीटिंग में जियो इंश्योरेंस कंपनी से पर्दा उठ सकता है। दरअसल, जियो छोटे शहरों पर फोकस कर रही है। जियो इंश्योरेंस सेक्टर में केंद्र सरकार की बीमा संशोधन अधिनियम के साथ उतरने की तैयारी में है। सबसे बड़ी बात यह है कि जियो इंश्योरेंस कंपनी जीवन बीमा निगम के लिए बड़ी चुनौती साबित हो सकती है। दरअसल, जियो के बारे में कहा जाता है कि वह यूजर्स को इतने लुभावने ऑफर देती है कि पूरा बाजार ही इस कंपनी की तरफ शिफ्ट हो जाता है। जियो की टेलीकॉम सेक्टर में एंट्री और फिर मार्केट पर कब्जा इसका बड़ा सबूत है। जियो टेलीकॉम के जरिये जो डेटाबेस रिलायंस के पास है, उसकी वजह से फाइनेंशियस सर्विस में यूजर्स को जोड़ने में ज्यादा मुश्किल नहीं आएगी।

 

संवादपत्र