Personal Loan Vs Gold Loan personal loan or gold loan Know which one is better hindi

पैसों की जरूरत कभी भी पड़ सकती है। ऐसी स्थिति में गोल्ड लोन लेना बेहतर होता है या पर्सनल लोन? आइए जानते हैं।

Personal Loan Vs Gold Loan

Personal Loan Vs Gold Loan: बड़े-बुजुर्ग कहते थे सोना सिर्फ सोना नहीं आपकी पूंजी है। किसी भी खराब परिस्तिथि में ये आपकी सहायता करता है और आपको किसी के आगे हाथ नहीं फैलाना पड़ता। कई बार ऐसी आकस्मिक परिस्तिथियां आ जाती है कि हमें पैसों की जरूरत पड़ती है और हमारे पास लोन लेने के सिवाय कोई चारा नहीं बचता। ऐसे में दो ही तरह के लोन याद आते हैं एक पर्सनल लोन और दूसरा गोल्ड लोन। आज हम आपको बताएंगे कि पर्सनल लोन और गोल्ड लोन में से कौन सा बेहतर है? सबसे पहले ये समझ लीजिए कि गोल्ड लोन होता क्या है?

गोल्ड लोन क्या है?

गोल्ड लोन एक प्रकार का लोन है जिसमें आपको अपना सोना या सोने के गहने गिरवी रखने पड़ते हैं। आमतौर पर सोने की मार्केट वेल्यू और सोने की गुणवत्ता के आधार पर कुल सोने की कीमत का 75% -80% तक लोन दे दिया जाता है। लोन अमाउंट की कैलकुलेशन (LTV) अनुपात के आधार पर की जाती है। आप मासिक किश्तों के जरिए अपना गोल्ड लोन चुका सकते हैं। एक बार लोन चुकाने के बाद लोन देने वाला आपके द्वारा जमा किए गए सोने को वापस कर देता है। ज्यादातर लोग इस बात को लेकर भ्रमित रहते हैं कि गोल्ड लोन सिक्योर्ड है या अनसिक्योर्ड लोन? 

गोल्ड लोन लेने के फायदे:-

- होम लोन या कार लोन जैसे लोन के विपरीत गोल्ड लोन के लास्ट यूज पर कोई बैन नहीं है।
- अधिकांश बैंक और वित्तीय संस्थान सस्ती ब्याज दरों पर गोल्ड लोन देते हैं।
- लोन अप्रूवल और प्रोसेसिंग तेज और परेशानी मुक्त हैं।
- गोल्ड लोन लेने के लिए आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा या बुरा होने से कोई फर्क नहीं पड़ता।

गोल्ड लोन लेने के नुकसान:-

- गोल्ड लोन की एक बड़ी कमी यह है कि यदि आप लोन चुकाने में असमर्थ हैं, तो बैंक या वित्तीय संस्था अपने पैसे वसूल करने के लिए आपके सोने को बेचने का कानूनी अधिकार रखता है।

- दूसरी बात जब आप गोल्ड लोन लेते हैं तो LTV रेश्यो अलग-अलग कर्जदाताओं के लिए अलग-अलग होता है। 

- आप गिरवी रखे सोने के मूल्य का अधिकतम 80% तक प्राप्त कर सकते हैं। उदाहरण के लिए यदि आपके सोने का बाजार मूल्य 5 लाख रुपये है तो आपको चार लाख रुपये तक ही लोन मिलेगा।

गोल्ड लोन बनाम पर्सनल लोन - कौन सा बेहतर है?

आइए जानते हैं कि कैसे ये दोनों लोन विकल्प विभिन्न मापदंडों के माध्यम से एक दूसरे के विपरीत हैं?

पर्सनल लोन और गोल्ड लोन के बीच चुनाव पूरी तरह से आपकी जरूरतों और फाइनेंशियल प्रोफाइल पर निर्भर करता है। गोल्ड लोन उन लोगों के लिए आदर्श है जिनका क्रेडिट स्कोर खराब है। उनके पास सोना रखकर पैसे लेने का आखिरी विकल्प है। हालांकि अगर आपके पास गिरवी रखने के लिए सोना नहीं है तो पर्सनल लोन आपके लिए बेहतर रहेगा। इसके अलावा, यदि आपको अपना लोन चुकाने के लिए लंबा वक्त चाहिए तो पर्सनल लोन बेहतर विकल्प होगा।हालांकि अगर आप कम समय में अपने लोन का भुगतान करने के प्रति आश्वस्त हैं तो गोल्ड लोन बेहतर विकल्प है।

गोल्ड लोन और पर्सनल लोन के बीच चुनाव कैसे करें;-

गोल्ड लोन बनाम पर्सनल लोन हमेशा कर्जदारों को दुविधा में डालते हैं। गोल्ड लोन सेफ लोन होता हैं इसलिए इसमें ब्याज दर कम होती है। वहीं पर्सनल लोन इनसिक्योर्ड होते हैं लिहाजा गोल्ड लोन की तुलना में पर्सनल लोन की ब्याज दरें अधिक होती है। इसके अलावा गोल्ड लोन पर प्रोसेसिंग फीस और अन्य शुल्क कम लगते हैं, जबकि पर्सनल लोन में ये शुल्क अपेक्षाकृत ज्यादा होते हैं।

 

संवादपत्र

संबंधित लेख