Monthly income of the household can increase through lump sum investment in Post Office Scheme!: डाक घर योजना में एकमुश्त निवेश के जरिए बढ़ सकती है घर की मासिक आय!

डाक घर की मासिक आय योजना की ब्याज दर बढ़ने से हर महीने अधिक आय।

डाक घर योजना

Post Office Monthly Income Scheme: केंद्र सरकार ने छोटी बचत योजनाओं को बेहतर बनाने के लिए डाक घर की मासिक आय योजना की ब्याज दर में 0.4 प्रतिशत की वृद्धि की है। अब खाता धारकों को पहले से अधिक ब्याज मिलेगा और घर की मासिक आमदनी बढ़ जाएगी।

डाकघर की छोटी बचत योजनाओ में से एक मासिक आय योजना निवेशकों को हर महीने आय पाने का अवसर देती है। इस योजना में एकबार निवेश कर के हर महीने एक निश्चित आय पाई जा सकती है। इय योजना में निवेश सुरक्षित रहता है और पांच साल बा पूरी रकम निकाली जा सकती है। इसमें एकल या संयुक्त खाता खोलने का विकल्प है। एकल खाते में अधिकतम 4.5 लाख रुपए और संयुक्त खाते में 9 लाख रुपए तक निवेश किया जा सकता है।

डाकघर की यह स्कीम 5 साल में मैच्योर होती है, लेकिन मैच्योर होने के बाद इसे नई ब्याज दर से विस्तारित भी किया जा सकता है। इस योजना में सावधि जमा से अधिक ब्याज मिलता है। अगर ब्याज की रकम हर महीने न ली जाए तो वह भी खाते में जमा होती है और उसपर भी ब्याज मिलता है। 

यह भी पढ़ें: ७ वित्तीय नियम

ब्याज दर की गणना

यहां आप डाकघर की मासिक आय योजना से होनेवाली संभावित आय की गणना देख सकते हैं-

  • योजना: डाकघर मासिक आय योजना
  • ब्याज दर: 7.1 प्रतिशत वार्षिक
  • संयुक्त खाते में अधिकतम निवेश की सीमा: 9 लाख रुपए
  • वार्षिक ब्याज: 63900 रुपए
  • मासिक ब्याज: 5325 रुपए
  • एकल खाते अधिकतम निवेश की सीमा: 4.50 लाख रुपए
  • वार्षिक ब्याज: 31,950 रुपए
  • मासिक ब्याज: 2,662.5 रुपए

दिसंबर 2022 तक डाकघर की मासिक आय योजना पर वार्षिक ब्याज दर 6.7 प्रतिशत थी। संयुक्त खाते की अधिकतम सीमा तक यानी नौ लाख रुपए जमा करने पर एक साल में कुल 60300 रुपए ब्याज मिलेता था । इस रकम को 12 महीनों में विभाजित करने पर हर महीने का 5025 रुपए मिलते। जबकि एकल खाते में अधिकतम 4,50,000 लाख रुपए जमा कराये जा सकते थे और हर महीने 2513 रुपए का ब्याज मिलता था। अब ब्याज दर 7.1 प्रतिशन हो गई है, इस तरह मासिक ब्याज के रूप में संयुक्त खाते से 5325 रुपए और एकल खाते से 2662.5 रुपए मिल सकते हैं।

अगर आप भी मासिक आय पाने के लिए निवेश विकल्प खोज रहे हैं तो इस योजना में निवेश करने पर विचार कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: मार्केट में निफ़्टी ५० से रिटर्न कैसे पाए?

Post Office Monthly Income Scheme: केंद्र सरकार ने छोटी बचत योजनाओं को बेहतर बनाने के लिए डाक घर की मासिक आय योजना की ब्याज दर में 0.4 प्रतिशत की वृद्धि की है। अब खाता धारकों को पहले से अधिक ब्याज मिलेगा और घर की मासिक आमदनी बढ़ जाएगी।

डाकघर की छोटी बचत योजनाओ में से एक मासिक आय योजना निवेशकों को हर महीने आय पाने का अवसर देती है। इस योजना में एकबार निवेश कर के हर महीने एक निश्चित आय पाई जा सकती है। इय योजना में निवेश सुरक्षित रहता है और पांच साल बा पूरी रकम निकाली जा सकती है। इसमें एकल या संयुक्त खाता खोलने का विकल्प है। एकल खाते में अधिकतम 4.5 लाख रुपए और संयुक्त खाते में 9 लाख रुपए तक निवेश किया जा सकता है।

डाकघर की यह स्कीम 5 साल में मैच्योर होती है, लेकिन मैच्योर होने के बाद इसे नई ब्याज दर से विस्तारित भी किया जा सकता है। इस योजना में सावधि जमा से अधिक ब्याज मिलता है। अगर ब्याज की रकम हर महीने न ली जाए तो वह भी खाते में जमा होती है और उसपर भी ब्याज मिलता है। 

यह भी पढ़ें: ७ वित्तीय नियम

ब्याज दर की गणना

यहां आप डाकघर की मासिक आय योजना से होनेवाली संभावित आय की गणना देख सकते हैं-

  • योजना: डाकघर मासिक आय योजना
  • ब्याज दर: 7.1 प्रतिशत वार्षिक
  • संयुक्त खाते में अधिकतम निवेश की सीमा: 9 लाख रुपए
  • वार्षिक ब्याज: 63900 रुपए
  • मासिक ब्याज: 5325 रुपए
  • एकल खाते अधिकतम निवेश की सीमा: 4.50 लाख रुपए
  • वार्षिक ब्याज: 31,950 रुपए
  • मासिक ब्याज: 2,662.5 रुपए

दिसंबर 2022 तक डाकघर की मासिक आय योजना पर वार्षिक ब्याज दर 6.7 प्रतिशत थी। संयुक्त खाते की अधिकतम सीमा तक यानी नौ लाख रुपए जमा करने पर एक साल में कुल 60300 रुपए ब्याज मिलेता था । इस रकम को 12 महीनों में विभाजित करने पर हर महीने का 5025 रुपए मिलते। जबकि एकल खाते में अधिकतम 4,50,000 लाख रुपए जमा कराये जा सकते थे और हर महीने 2513 रुपए का ब्याज मिलता था। अब ब्याज दर 7.1 प्रतिशन हो गई है, इस तरह मासिक ब्याज के रूप में संयुक्त खाते से 5325 रुपए और एकल खाते से 2662.5 रुपए मिल सकते हैं।

अगर आप भी मासिक आय पाने के लिए निवेश विकल्प खोज रहे हैं तो इस योजना में निवेश करने पर विचार कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: मार्केट में निफ़्टी ५० से रिटर्न कैसे पाए?

संवादपत्र

संबंधित लेख

Union Budget