Post Office TD Scheme: पोस्ट ऑफिस की ये स्कीम टैक्स छूट के साथ देगी जबरदस्त रिटर्न, चेक करें पूरी डिटेल

पोस्ट ऑफिस की टाइम डिपॉजिट स्कीम में मिलेगा बम्पर ब्याज और टैक्स से भी छूट। यहां देखें पूरी डिटेल।

Post Office TD Scheme

Post Office TD Scheme: पोस्ट ऑफिस की स्कीम सुरक्षित निवेश के साथ भरोसेमंद भी मानी जाती है। आज से ही नहीं बल्कि सालों पहले से पोस्ट ऑफिस में निवेश करने वालों की अच्छी-खासी संख्या है।  पोस्ट ऑफिस की एक ऐसी ही योजना है जिसका नाम टाइम डिपॉजिट स्कीम (Post Office TD Scheme) है। यह स्कीम ग्रामीण इलाकों में खूब लोकप्रिय है। इसमें अधिकतम पांच साल तक के लिए निवेश किया जाता है। 

पोस्ट ऑफिस की योजनाओं की खास बात यह है कि यह समाज के हर वर्ग मसलन महिलाओं, लड़कियों, वरिष्ठ नागरिकों, युवकों आदि के हिसाब से मिल जाएगी। बात अगर टाइम डिपॉजिट स्कीम के बारे में हो तो इसमें आप अपनी सहूलियत के हिसाब से 1 साल, 3 साल या 5 साल के लिए पैसे निवेश कर सकते हैं। 1 अप्रैल 2023 से इस योजना में 7.5 फीसदी का ब्याज मिल रहा है। यह ब्याज आपको पांच साल के निवेश पर मिलेगा।  

योजना से जुड़ी अन्य महत्वपूर्ण बातें

  • *टाइम डिपॉजिट स्कीम में आप 1 साल, 2 साल, 3 साल या 5 साल के लिए इन्वेस्ट कर सकते हैं।  
  • *योजना में सिंगल खाता और ज्वाइंट खाता भी खोला जा सकता है। ज्वाइंट खाते में न्यूनतम 1000 से शुरू होगा निवेश और 3 वयस्कों का नाम हो सकता है शामिल। 
  • *5 साल के निवेश पर इनकम टैक्स के सेक्शन 80C के अंतर्गत टैक्स में मिलती है छूट। 
  • *5 साल के निवेश पर मिलता है 7.5% का ब्याज, 3 साल के निवेश पर 7.0% ब्याज, 2 साल के निवेश पर 6.9% का ब्याज, 1 साल के निवेश पर मिलेगा  6.8% का ब्याज। 
  • *इस योजना में खाता खोलने के लिए भारत का नागरिक होना जरूरी है। इसके अलावा 10 साल से अधिक उम्र के शख्स का इसमें खाता खोला जा सकता है।  
  • *टाइम डिपॉजिट स्कीम के तहत खाते को अगर आप चाहे तो एक पोस्ट ऑफिस से किसी दूसरे पोस्ट ऑफिस में ट्रांसफर करवा सकते हैं।

Post Office TD Scheme: पोस्ट ऑफिस की स्कीम सुरक्षित निवेश के साथ भरोसेमंद भी मानी जाती है। आज से ही नहीं बल्कि सालों पहले से पोस्ट ऑफिस में निवेश करने वालों की अच्छी-खासी संख्या है।  पोस्ट ऑफिस की एक ऐसी ही योजना है जिसका नाम टाइम डिपॉजिट स्कीम (Post Office TD Scheme) है। यह स्कीम ग्रामीण इलाकों में खूब लोकप्रिय है। इसमें अधिकतम पांच साल तक के लिए निवेश किया जाता है। 

पोस्ट ऑफिस की योजनाओं की खास बात यह है कि यह समाज के हर वर्ग मसलन महिलाओं, लड़कियों, वरिष्ठ नागरिकों, युवकों आदि के हिसाब से मिल जाएगी। बात अगर टाइम डिपॉजिट स्कीम के बारे में हो तो इसमें आप अपनी सहूलियत के हिसाब से 1 साल, 3 साल या 5 साल के लिए पैसे निवेश कर सकते हैं। 1 अप्रैल 2023 से इस योजना में 7.5 फीसदी का ब्याज मिल रहा है। यह ब्याज आपको पांच साल के निवेश पर मिलेगा।  

योजना से जुड़ी अन्य महत्वपूर्ण बातें

  • *टाइम डिपॉजिट स्कीम में आप 1 साल, 2 साल, 3 साल या 5 साल के लिए इन्वेस्ट कर सकते हैं।  
  • *योजना में सिंगल खाता और ज्वाइंट खाता भी खोला जा सकता है। ज्वाइंट खाते में न्यूनतम 1000 से शुरू होगा निवेश और 3 वयस्कों का नाम हो सकता है शामिल। 
  • *5 साल के निवेश पर इनकम टैक्स के सेक्शन 80C के अंतर्गत टैक्स में मिलती है छूट। 
  • *5 साल के निवेश पर मिलता है 7.5% का ब्याज, 3 साल के निवेश पर 7.0% ब्याज, 2 साल के निवेश पर 6.9% का ब्याज, 1 साल के निवेश पर मिलेगा  6.8% का ब्याज। 
  • *इस योजना में खाता खोलने के लिए भारत का नागरिक होना जरूरी है। इसके अलावा 10 साल से अधिक उम्र के शख्स का इसमें खाता खोला जा सकता है।  
  • *टाइम डिपॉजिट स्कीम के तहत खाते को अगर आप चाहे तो एक पोस्ट ऑफिस से किसी दूसरे पोस्ट ऑफिस में ट्रांसफर करवा सकते हैं।

संवादपत्र

संबंधित लेख

Union Budget