- Date : 06/02/2023
- Read: 2 mins
केंद्र सरकार की तरफ से रेपो रेट में बदलाव किया जा सकता है। ऐसा कदम सरकार महंगाई को कंट्रोल करने के लिए उठा सकती है। इससे होम और कार लोन महंगे हो सकते हैं।

नई दिल्ली। महंगाई के मोर्चे पर फिलहाल कोई राहत नहीं मिलती दिख रही है। हाल ही में केंद्रीय बजट 2023 पेश किया गया था। बजट में नए 7 लाख रुपये तक की आमदनी को टैक्स फ्री रखा गया है। ऐसे में उम्मीद थी कि आम लोगों के हाथ में ज्यादा पैसा आएगा। इससे खर्च में इजाफा होगा। इस हालात में वाबिज है कि महंगाई में इजाफा होगा। वही हकीकत यह भी कि सरकार के लंबे प्रयासों के वाबजूद महंगाई दर में कंट्रोल नहीं किया जा सका है। ऐसे में भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की ओर से रेपो रेट में बढ़ोतरी की जा सकती है।
आरबीआई की मौद्रिक नीति समिति की बैठक शुरू
बता दें कि मौद्रिक नीति समिति (Monetary Policy Committee) की बैठक आज से शुरू हो चुकी है। रिजर्व बैंक अधिकारी और अर्थशास्त्री मिलकर तमाम मुद्दों पर चर्चा करेंगे। इसके बाद रिजर्व बैंक की चर्चा के नतीजों को 8 फरवरी को जारी किया जाएगा। ऐसे में माना जा रहा है कि 8 फरवरी को आरबीआई की तरफ से रेपो रेट में 25 आधार अंक की बढ़ोतरी हो सकती है। इस तरह रेपो रेट बड़कर 6.5 प्रतिशत हो जाएगा।
बता दें कि साल 2022 की पहली तीन तिमाहियों में महंगाई दर आरबीआई के अनुमान के आंकड़ों से 2 से 6 फीसद ज्यादा रहा है। जबकि नवंबर और दिसंबर में महंगाई दर 6 फीसद से कम थी। वैसे महंगाई दर भारत नहीं बल्कि ग्लोबल मुद्दा रहा है। हाल ही में अमेरिकी फेडरल रिजर्व बैंक की तरफ से भी ब्याज में इजाफा किया गया था।
कैसे कंट्रोल होगी महंगाई दर
रिजर्व बैंक लगातार महंगाई को कंट्रोल में करने की कोशिश में है। लेकिन अभी तक आरबीआई विफल रही है। बता दें कि साल 2022 में आरबीआई की ओर से 5 बार ब्याज दरों में इजाफा किया गया है। वही रेपो रेट 4 फीसद से बढ़कर 6.25 फीसद हो गया है।