- Date : 19/03/2023
- Read: 2 mins
आईडीएफसी बैक, इंडसइंड बैंक, एयू स्मॉल फाइनैंस बैंक, यस बैंक और डीसीबी बैंक फिक्स्ड डिपॉजिट पर दे रहे बंपर इंट्रेस्ट।

Bank FD Rates: आपके पास अगर पैसे हैं और आप उसे शॉर्ट टर्म, यानी एक-दो या तीन साल तक के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) कराकर अच्छा-खासा ब्याज दर हासिल करना चाहते हैं तो आज हम आपको कुछ प्रमुख बैंकों की एफडी स्कीम्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनपर आपको 8 पर्सेंट तक का ब्याज दर मिल सकता है।
प्राइवेट सेक्टर के प्रमुख बैंक यस बैंक ने ग्राहकों के लिए 15 महीने से लेकर 35 महीने तक की अवधि के लिए एफडी स्कीम्स पेश किए हैं, जिनमें निवेश करने पर 7.7 पर्सेंट तक का ब्याज मिल सकता है।
आईडीएफसी फर्स्ट बैंक में आप अगर 500 से लेकर 731 दिनों तक के लिए पैसे फिक्स्ड डिपॉजिट कराते हैं तो फिर आपको 7.6 पर्सेंट तक का ब्याज मिल सकता है। आप अपने नजदीकी आईडीएफसी फर्स्ट बैंक में जाकर एफडी के बारे में डिटेल जानकारी हासिल कर सकते हैं।
प्राइवेट सेक्टर के प्रमुख बैंक डीसीबी बैंक में आप 15 से लेकर 24 महीने तक पैसे फिक्स्ड डिपॉजिट करा सकते हैं और इसपर आपको 8 पर्सेंट तक का ब्याज मिल सकता है। वहीं, सीनियर सिटीजन ग्राहकों को 8.5 पर्सेंट तक का ब्याज मिल सकता है।
इंडसइंड बैंक अपने ग्राहकों को 13 महीने से लेकर 25 महीने तक के लिए एफडी कराने पर 7.5 पर्सेंट तक का ब्याज ऑफर कर रहा है। ऐसे में शॉर्ट टर्म के लिए इस बैंक में एफडी कराने वालों को फायदा ही फायदा है।
आखिर में बताते चलें कि एयू स्मॉल फाइनैंस बैंक डेढ़ साल, दो साल और 3 साल तक के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट कराने वाले ग्राहकों को 7.5 पर्सेंट ब्याज दर तक ऑफर कर रहा है। हालांकि, यहां बता दें कि इन 5 बैंकों में एफडी कराने से पहले आप अपने काम की सभी जानकारियां पहले ले लें, ताकि आपके मन में किसी तरह का संशय न हो।