Small stocks double profit in a fortnight: छोटे शेयरों की जबरदस्त उछाल, एक पखवाड़े में दुगुना मुनाफा

पेनी स्टॉक कहलाने वाले छोटी कंपनियों के शेयरों ने केवल एक पखवाड़े में निवेशकों के पैसों को दुगुना कर दिया

छोटे शेयरों की जबरदस्त उछाल, एक पखवाड़े में दुगुना मुनाफा

Double profit of small stocks: अरसे से चल रही विश्वव्यापी मंदी के इस दौर में कुछ दिनों से शेयर बाजार बेहतर होता दिख रहा है। पेनी स्टॉक कहे जाने वाले छोटी कंपनियों के कुछ शेयरों ने अपने निवेशकों को बड़े शेयरों के मुकाबले कहीं ज्यादा मुनाफा दिया है। कम कीमत वाले शेयर पेनी स्टॉक कहे जाते हैं। भारत में जिन शेयरों की कीमत 10 रुपए से कम होती है उन्हें पेनी स्टॉक कहा जाता है। बाजार में बहुत कम लोग इन शेयरों को खरीदना चाहते हैं। इसका मुख्य कारण है कि अक्सर इन शेयर पर पैसा लगाना जोखिम भरा निर्णय होता है। मगर कई बार ये शेयर काफी अच्छा मुनाफा भी दे जाते हैं।

यह भी पढ़ें:मार्केट करेक्‍शन से लाभ उठाने के लिए निवेशक किन रणनीतियों का उपयोग कर सकते है?​​​

तीन साल में 7523 प्रतिशत का मुनाफा 

हाल में ऐसे ही कुछ शेयरों ने कमाल दिखाया है और अपने निवेशकों को भारी मुनाफा दिया है। कई शेयरों के मुनाफे का प्रतिशत कई हजार मे पहुँच गया है।

पिछले दिनों 7 रुपये से कम कीमत के कुछ शेयरों ने केवल एक पखवाड़े में करीब 92 प्रतिशत मुनाफा दिया है। इनमें सबसे पहला नाम है इंटेग्रा गारमेंट नाम की कंपनी का शेयर, जो 1 अगस्त को 4.96% ऊपर चढ़कर 6.35 रुपये पर बंद हुआ। इसने एक पखवाड़े में 92.42% मुनाफा दिया है। इसके साथ-साथ डीएसजे कम्युनिकेशन ने 87.50% और स्पेसनेट इंटरप्राइज ने 83.51% का मुनाफा दिया है। स्पेसनेट 1 अगस्त को 8.90 रुपये पर बंद हुआ था। 

पिछले तीन साल में, इंटेग्रा एशेंसिया का शेयर अपने निवेशकों को करीब 7523% तक का मुनाफा दे चुका है। यह तीन महीने में 173% और बीते एक साल में 268% ऊपर चढ़ा है। पिछले महीने इसकी कीमत में 144% की बढ़त रही। बावन हफ्तों में इसकी सबसे ऊँची कीमत 6.35 रुपए और सबसे कम कीमत 1.66 रुपए रही। इसके अलावा, 1 अगस्त को डीएसजे कीप लर्निंग के शेयर के भाव 4.17% ऊपर जाकर 3.75 रुपये पर बंद हुआ। इसने तीन महीने में 235% और एक साल में 110% मुनाफा दिया है।

स्पेसनेट इंटरप्राइज ने पिछले महीने 137% और तीन महीने में 216% मुनाफा दिया है। इसमें पूरे साल में 307%, तीन साल में 836% और पांच साल में 3460% बढ़त आई है। बावन हफ्ते में इसकी सबसे ऊँची कीमत 9.55 रुपए और सबसे कम कीमत 1.95 रुपए रही। फिलहाल इन छोटे शेयरों के और अधिक मुनाफा देने की उम्मीद की जा रही है।

यह भी पढ़ें:एचयूएफ खाते से कर बचाना। एचयूएफ बनाने के फायदे और नुकसान

Double profit of small stocks: अरसे से चल रही विश्वव्यापी मंदी के इस दौर में कुछ दिनों से शेयर बाजार बेहतर होता दिख रहा है। पेनी स्टॉक कहे जाने वाले छोटी कंपनियों के कुछ शेयरों ने अपने निवेशकों को बड़े शेयरों के मुकाबले कहीं ज्यादा मुनाफा दिया है। कम कीमत वाले शेयर पेनी स्टॉक कहे जाते हैं। भारत में जिन शेयरों की कीमत 10 रुपए से कम होती है उन्हें पेनी स्टॉक कहा जाता है। बाजार में बहुत कम लोग इन शेयरों को खरीदना चाहते हैं। इसका मुख्य कारण है कि अक्सर इन शेयर पर पैसा लगाना जोखिम भरा निर्णय होता है। मगर कई बार ये शेयर काफी अच्छा मुनाफा भी दे जाते हैं।

यह भी पढ़ें:मार्केट करेक्‍शन से लाभ उठाने के लिए निवेशक किन रणनीतियों का उपयोग कर सकते है?​​​

तीन साल में 7523 प्रतिशत का मुनाफा 

हाल में ऐसे ही कुछ शेयरों ने कमाल दिखाया है और अपने निवेशकों को भारी मुनाफा दिया है। कई शेयरों के मुनाफे का प्रतिशत कई हजार मे पहुँच गया है।

पिछले दिनों 7 रुपये से कम कीमत के कुछ शेयरों ने केवल एक पखवाड़े में करीब 92 प्रतिशत मुनाफा दिया है। इनमें सबसे पहला नाम है इंटेग्रा गारमेंट नाम की कंपनी का शेयर, जो 1 अगस्त को 4.96% ऊपर चढ़कर 6.35 रुपये पर बंद हुआ। इसने एक पखवाड़े में 92.42% मुनाफा दिया है। इसके साथ-साथ डीएसजे कम्युनिकेशन ने 87.50% और स्पेसनेट इंटरप्राइज ने 83.51% का मुनाफा दिया है। स्पेसनेट 1 अगस्त को 8.90 रुपये पर बंद हुआ था। 

पिछले तीन साल में, इंटेग्रा एशेंसिया का शेयर अपने निवेशकों को करीब 7523% तक का मुनाफा दे चुका है। यह तीन महीने में 173% और बीते एक साल में 268% ऊपर चढ़ा है। पिछले महीने इसकी कीमत में 144% की बढ़त रही। बावन हफ्तों में इसकी सबसे ऊँची कीमत 6.35 रुपए और सबसे कम कीमत 1.66 रुपए रही। इसके अलावा, 1 अगस्त को डीएसजे कीप लर्निंग के शेयर के भाव 4.17% ऊपर जाकर 3.75 रुपये पर बंद हुआ। इसने तीन महीने में 235% और एक साल में 110% मुनाफा दिया है।

स्पेसनेट इंटरप्राइज ने पिछले महीने 137% और तीन महीने में 216% मुनाफा दिया है। इसमें पूरे साल में 307%, तीन साल में 836% और पांच साल में 3460% बढ़त आई है। बावन हफ्ते में इसकी सबसे ऊँची कीमत 9.55 रुपए और सबसे कम कीमत 1.95 रुपए रही। फिलहाल इन छोटे शेयरों के और अधिक मुनाफा देने की उम्मीद की जा रही है।

यह भी पढ़ें:एचयूएफ खाते से कर बचाना। एचयूएफ बनाने के फायदे और नुकसान

संवादपत्र

संबंधित लेख

Union Budget