- Date : 04/08/2022
- Read: 3 mins
कीमतों में लगातार वृद्धि से बजाज ग्रुप का बजाज फाइनेंस मार्केट कैप के हिसाब से देश की आठवीं सबसे बड़ी कंपनी बना।

Bajaj Finance shares: बजाज ग्रुप के बजाज फाइनेंस ने गुरुवार को शेयर मार्केट में बहुत ऊँची उड़ान भरी। बजाज फाइनेंस के शेयर में गुरुवार को 11 प्रतिशत की तेजी आई। पिछले तीन दिनों में बजाज फाइनेंस के शेयरों में तेज उछाल आया है। बाजार की नब्ज पहचानने वाले लोगों का कहना है कि बीते 10 वर्षों में 70 गुना से अधिक मुनाफा देने वाले इस शेयर की कीमत आगे और बढ़ने की पूरी उम्मीद की जा सकती है। यह शेयर पिछले तीन दिनों में अपने निवेशकों को 1,000 रुपए का मुनाफा दे चुका है।
बजाज फाइनेंस के शेयर निवेशकों के लिए मुनाफे का सौदा
लंबे समय से बजाज ग्रुप को बाजार के बेहतरीन ग्रुपों में शुमार किया जाता रहा है। बजाज फाइनेंस इसी बजाज ग्रुप का हिस्सा है।1987 में स्थापित बजाज फाइनेंस एनबीएफसी सेक्टर की लार्ज कैप कंपनी है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में कंपनी का शेयर 29 जुलाई को पिछले दिन के मुकाबले 10.46 प्रतिशत यानी 669 रुपए बढ़कर 7,065.50 रुपए पर बंद हुआ।
यह भी पढ़ें: वे क्षेत्र जिन्हें यूक्रेन-रूस युद्ध से लाभ मिला
26 जुलाई को इस कंपनी का शेयर 6,259.85 रुपए पर बंद हुआ था और पिछले शुक्रवार को यह और आगे जाकर 7,208.90 रुपए पर बंद हुआ। जारी वित्तीय वर्ष की पहली तिमाही में लाभ के नए स्तर पर पहुँचने के बाद इस कंपनी के शेयर की उड़ान जारी है। बीते शुक्रवार को बजाज फाइनेंस का शेयर बीएसई में 1.83 प्रतिशत तेजी से चढ़कर 7,206.00 रुपए पर बंद हुआ। इस तरह केवल तीन दिनों में इसकी कीमत में करीब 1,000 रुपए की बढ़त हुई है। इसके साथ ही कंपनी का मार्केट कैप भी बढ़कर 436,447.88 करोड़ रुपए तक पहुंच गया है और बजाज फाइनेंस मार्केट कैप के हिसाब से देश की आठवीं सबसे बड़ी कंपनी बन गई है। इसने एलआईसी को भी पीछे छोड़ दिया है। एक्सिस सिक्योरिटीज का मानना है कि केवल एक वर्ष में इसकी कीमत बढ़कर 8,250 रुपए तक हो सकती है। इसका मतलब कि निवेशक इस शेयर से काफी मुनाफा कमा सकते हैं।
बजाज फाइनेंस के शेयर पिछले काफी समय से निवेशकों के लिए बहुत ही फायदेमंद रहे हैं। पिछले 10 वर्षों में इस शेयर का भाव 100 रुपए से बढ़कर 7,206.00 रुपए हो गया है, यानी कि इस शेयर में 7000 प्रतिशत से अधिक तेजी आई है। इसने निवेशकों के पैसे को 70 गुना कर दिया है। पिछले पांच वर्षों की बात करें तो भी इस शेयर ने 300 प्रतिशत से ज्यादा मुनाफा दिया है। इसी वर्ष 19 जनवरी को यह शेयर 8,043.50 रुपए के स्तर पर पहुँचा, जो साल के 52 हफ्तों का सबसे ऊँचा स्तर रहा है। इस एक वर्ष में इसकी सबसे कम कीमत 5235.60 रुपए रही है।
बजाज फाइनेंस के साथ ही, बजाज फिनसर्व के शेयर की कीमतों में भी बढ़त जारी है। 29 जुलाई को बजाज फिनसर्व बीएसई में 10.14 प्रतिशत बढ़कर 14,652.30 रुपए पर बंद हुआ। साथ ही, एनएसई में भी बजाज फिनसर्व का शेयर 10.09 प्रतिशत बढ़कर 14,650 रुपए पर बंद हुआ। इस बढ़त से बीएसई में बजाज फिनसर्व का बाजार मूल्यांकन 21,681.19 करोड़ रुपए से बढ़कर2,33,383.19 करोड़ रुपए हो गया है। माना जा रहा है कि बजाज फिनसर्व का शेयर15,400 रुपए तक पहुंच सकता है।
यह भी पढ़ें: जेनसोल इंजीनियरिंग के शेयर्स ने दिया 960% रिटर्न