Best Plan to save money long term

आज के जमाने में पैसे की उपयोगिता से ज्यादा महत्त्वपूर्ण उसकी बचत करना हो गया है।

पैसा बचाने के कारगर तरीके

Tips to save money: अपने खर्चों में कटौती करके हम छोटी-मोटी बचत कर पाते हैं। लेकिन यही छोटी बचत लंबी अवधि में हजारों का फायदा दे सकती है। ख़ासकर वे खर्च जिन्हें हम अनिवार्य मान लेते हैं, कम किए जा सकते हैं जैसे केबल का बिल हो या बीमा का प्रीमियम। 

यहाँ पैसे की बचत करने के आसान तरीके दिए जा रहे हैं 

दैनिक बचत 

रोज़मर्रा का खर्च आसानी से बचाया जा सकता है जैसेकि दफ्तर में घर से खाना ले जा कर। आप पाएँगे कि आपने एक महीने और साल भर में खासी रकम बचा ली है। 

इसी तरह बड़े कैफे में जाकर कॉफी या चाय पीने की जगह एक साधारण दुकान से भी इसी तरह की कॉफी या चाय पी जा सकती है। साल भर में इस पर भी काफी पैसा बच सकता है। साधारण दुकान में चाय की कीमत एक कप के लिए ₹10 है जो कि महंगे कैफे में इससे 10 गुणा या 15 गुना अधिक हो सकती है। 

सुपरमार्केट लॉयल्टी 

कई सुपरमार्केट अपने ग्राहकों को लॉयल्टी प्रोग्राम के तहत रियायत और छूट देते हैं। साथ ही उत्पादक की ओर से भी कई तरह के प्रस्ताव मिलते हैं। हर दिन की जरूरत पर की जाने वाली छोटी-छोटी बचत 20-25 सालों में एक अच्छे निवेश के बराबर हो सकती है। 

कई फूड चेन और दुकानें छात्रों को अधिक रियायत देती हैं उनका भी फायदा लेना चाहिए। 

यह भी पढ़ें: ७ वित्तीय नियम

मासिक बचत      

महीने भर के कई बिल या खर्च पर गौर करें तो हम पाएँगे कि उनमें भी बचत करना उतना मुश्किल नहीं है। क्रेडिट कार्ड जो कैशबैक देते हैं उन का इस्तेमाल एक अच्छा विकल्प हो सकता है जहाँ पर हर खरीदारी पर बचत की जा सकती है।

मोबाइल के बिल पर भी गौर किया जा सकता है। यदि आपका मोबाइल सर्विस प्रोवाइडर ज्यादा लागत लेता है तो उसे भी बदलना चाहिए जिससे हर महीने मोबाइल बिल के भुगतान में भी बचत की जा सके। बिजली का खर्च और खरीदारी करते समय होम टेलीकॉम सेवाओं का उपयोग करना भी फ़ायदेमंद होगा। इसी के साथ बैंकिंग सेवाओं में भी यदि अतिरिक्त शुल्क लगता है तो उन पर भी ध्यान देना चाहिए। 

वार्षिक बचत 

परिवार में हर व्यक्ति अपनी बीमा प्रीमियम कि समीक्षा करे। ताकि उन बदलावों के बारे में पता चल सके जो आपके पैसे बचा सकते हैं। खासकर पुरानी कार का बीमा करते समय यह जरूर ध्यान रखें कि वाहन का मूल्य घटने से प्रीमियम में कटौती होती है। 

साथ ही यह भी ध्यान रखें कि लगभग हर बीमा पॉलिसी में डिडक्टिबल बढ़ने के साथ प्रीमियम में कटौती हो सकती है। इसलिए नई बीमा पॉलिसी लेते हुए इस बात का ध्यान रखें ही साथ ही मौजूदा पॉलिसी की भी समीक्षा जरूर करें। 

रिटायरमेंट सेविंग प्लैन में निवेश जरूर करें जो आपके भविष्य को सुरक्षित रखने के साथ ही निवेश के लिए बचत को प्रोत्साहन देता है। 

आपने कोई कर्ज लिया हो तो अपने क्रेडिट स्कोर एक बार जरूर जाँच लें। हो सकता है आपका क्रेडिट स्कोर पहले से बेहतर हो। ऐसी स्थिति में अच्छी शर्तों पर ऋण लिया जा सकता है जिससे ब्याज में कटौती करते हुए बचत की जा सकती है। 

महंगी चीजों की खरीदारी हो या पर्यटन, दोनों ही बड़े खर्चों के लिए सही अवसर तलाशें। मसलन त्योहारों के मौसम में मिलने वाली छूट का फायदा उठाना अच्छा होगा। पर्यटन करते समय भी होटल, हवाई जहाज आदि के टिकटों पर मिलने वाली छूट पर अवश्य ध्यान दें। साथ ही घूमने के समय में यदि बदलाव करने से बचत होती है तो जरूर ऐसा करना चाहिए।

यह भी पढ़ें: मार्केट में निफ़्टी ५० से रिटर्न कैसे पाए?

Money Management Tips 2022 | Warikoo Hindi

संवादपत्र

संबंधित लेख

Union Budget