- Date : 29/11/2022
- Read: 3 mins
होने जा रहे हैं आपके रोजमर्रा के जीवन को प्रभावित करने वाले बदलाव।

Everyday life changes: अगले महीने यानी कि दिसंबर से कुछ ऐसे बदलाव होने जा रहे हैं, जिनसे आपका साधारण जीवन काफी प्रभावित होने वाला है। इन बदलावों में रसोई गैस की कीमत में कमी, रेलगाड़ियों की समय-सारणी में बदलाव के साथ-साथ जीवन प्रमाण-पत्र जमा न करने पर पेंशन भोक्ताओं को होनेवाली परेशानी आदि शामिल हैं।
फिलहाल हम बैंकों के एटीएम से पैसे निकालने के लिए जिस तरीके का उपयोग करते हैं, उसमें धोखाधड़ी होने की काफी संभावना है। पंजाब नेशनल बैंक पैसे निकालने का एक नया तरीका शुरू करने जा रहा है। अब आप जैसे ही अपना एटीएम कार्ड मशीन में डालेंगे, तुरंत आपके मोबाइल पर एक वन टाइम पासवर्ड आ जाएगा। इस ओटीपी को एटीएम स्क्रीन के निर्टिष्ट कॉलम में डालने के बाद ही आप पैसे निकाल पाएंगे। अगर आपका मोबाइल आपके पास नहीं है तो पैसे भी नहीं निकाल पाएंगे। अन्य बैंक भी इस तरीके को अपनाने पर विचार कर रहे हैं।
पेंशनभोक्ताओं को हर वर्ष नवंबर के महीने में अपना जीवन प्रमाण-पत्र जमा करना होता है। कल 30 नवंबर यानी जीवन प्रमाण पत्र जमा करने का आखिरी दिन है। जो पेंशनभोक्ता कल तक अपनाजीवन प्रमाण-पत्र नहीं जमा करा पाएंगे, उनकी पेंशन रोकी जा सकती है।
दिसंबर में बैंकों में कई छुट्टियां भी पड़नेवाली है, महीने में कुल तेरह दिन बैंक बंद रहेंगे। इन तेरह दिनों में महीने का दूसरा और चौथा शनिवार, चार रविवार, क्रिसमस, गुरू गोबिंद सिंह की जयंती और वर्ष का आखिरी दिन शामिल होगा। ज़रूरी है कि इन छुट्टियों को ध्यान में रखकर अपना बैंक का काम निपटा लें।
यह भी पढ़ें: ७ वित्तीय नियम
रसोई गैस की कीमतों, रेलों की समय सारणी में बदलाव
रसोई गैस की कीमतों में हो सकने वाली संभावित कमी आपके जीवन पर असर डालने वाला परिवर्तन हो सकता है। अक्टूबर में वाणिज्यिक स्तर पर एलपीजी का उपयोग करने वालों के लिए सिलिंडरों की कीमत घटाई गई थी। उम्मीद है कि इस बार घरेलू उपयोग के सीएनजी और पीएनजी गैसों की कीमत में कमी की घोषणा की जा सकती है। केवल दो दिन बाद यानी की पहली दिसंबर को ही यह पता चल जाएगा। अगर ऐसा होता है तो मंहगाई की मार झेल रहे उपभोक्ताओं के लिए यह एक अच्छी खबर होगी।
एक और खास बदलाव जो आपकी रोजमर्रा की ज़िंदगी को प्रभावित करने जा रहा है वह है, ट्रेनों की समय-सारणी में होने वाला बदलाव। हर वर्ष सर्दियों में ठंड और कोहरे की वजह से रेलवे गाड़ियों की समय–सूची बदलती है, इस बार किए जाने वाले बदलावों की घोषणा भी एक दिसंबर को की जाएगी। यानी नये महीने के पहले ही दिन ये सारे बदलाव होने जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें: मार्केट में निफ़्टी ५० से रिटर्न कैसे पाए?
Everyday life changes: अगले महीने यानी कि दिसंबर से कुछ ऐसे बदलाव होने जा रहे हैं, जिनसे आपका साधारण जीवन काफी प्रभावित होने वाला है। इन बदलावों में रसोई गैस की कीमत में कमी, रेलगाड़ियों की समय-सारणी में बदलाव के साथ-साथ जीवन प्रमाण-पत्र जमा न करने पर पेंशन भोक्ताओं को होनेवाली परेशानी आदि शामिल हैं।
फिलहाल हम बैंकों के एटीएम से पैसे निकालने के लिए जिस तरीके का उपयोग करते हैं, उसमें धोखाधड़ी होने की काफी संभावना है। पंजाब नेशनल बैंक पैसे निकालने का एक नया तरीका शुरू करने जा रहा है। अब आप जैसे ही अपना एटीएम कार्ड मशीन में डालेंगे, तुरंत आपके मोबाइल पर एक वन टाइम पासवर्ड आ जाएगा। इस ओटीपी को एटीएम स्क्रीन के निर्टिष्ट कॉलम में डालने के बाद ही आप पैसे निकाल पाएंगे। अगर आपका मोबाइल आपके पास नहीं है तो पैसे भी नहीं निकाल पाएंगे। अन्य बैंक भी इस तरीके को अपनाने पर विचार कर रहे हैं।
पेंशनभोक्ताओं को हर वर्ष नवंबर के महीने में अपना जीवन प्रमाण-पत्र जमा करना होता है। कल 30 नवंबर यानी जीवन प्रमाण पत्र जमा करने का आखिरी दिन है। जो पेंशनभोक्ता कल तक अपनाजीवन प्रमाण-पत्र नहीं जमा करा पाएंगे, उनकी पेंशन रोकी जा सकती है।
दिसंबर में बैंकों में कई छुट्टियां भी पड़नेवाली है, महीने में कुल तेरह दिन बैंक बंद रहेंगे। इन तेरह दिनों में महीने का दूसरा और चौथा शनिवार, चार रविवार, क्रिसमस, गुरू गोबिंद सिंह की जयंती और वर्ष का आखिरी दिन शामिल होगा। ज़रूरी है कि इन छुट्टियों को ध्यान में रखकर अपना बैंक का काम निपटा लें।
यह भी पढ़ें: ७ वित्तीय नियम
रसोई गैस की कीमतों, रेलों की समय सारणी में बदलाव
रसोई गैस की कीमतों में हो सकने वाली संभावित कमी आपके जीवन पर असर डालने वाला परिवर्तन हो सकता है। अक्टूबर में वाणिज्यिक स्तर पर एलपीजी का उपयोग करने वालों के लिए सिलिंडरों की कीमत घटाई गई थी। उम्मीद है कि इस बार घरेलू उपयोग के सीएनजी और पीएनजी गैसों की कीमत में कमी की घोषणा की जा सकती है। केवल दो दिन बाद यानी की पहली दिसंबर को ही यह पता चल जाएगा। अगर ऐसा होता है तो मंहगाई की मार झेल रहे उपभोक्ताओं के लिए यह एक अच्छी खबर होगी।
एक और खास बदलाव जो आपकी रोजमर्रा की ज़िंदगी को प्रभावित करने जा रहा है वह है, ट्रेनों की समय-सारणी में होने वाला बदलाव। हर वर्ष सर्दियों में ठंड और कोहरे की वजह से रेलवे गाड़ियों की समय–सूची बदलती है, इस बार किए जाने वाले बदलावों की घोषणा भी एक दिसंबर को की जाएगी। यानी नये महीने के पहले ही दिन ये सारे बदलाव होने जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें: मार्केट में निफ़्टी ५० से रिटर्न कैसे पाए?