Ambani Family Ramcharan Daughter Gift: Mukesh and Nita Ambani give golden gift on the birth of Superstar Ram Charan daughter in hindi

मुकेश और नीता अंबानी ने आरआरआर फिल्म के हीरो और राम चरण की बेटी के जन्म पर उसे सोने का पालना तोहफे में दिया है।

Ambani Family Ramcharan Daughter Gift

Ambani Family Ramcharan Daughter Gift: अंबानी परिवार अपने दोस्तों का कितना खास ख्याल रखता है इस बात का एक और ताजा नमूना सामने आया है। अंबानी परिवार ने हाल ही में मशहूर एक्टर राम चरण और उनकी पत्नी उपासना की बेटी आध्या के जन्म पर उन्हें एक खूबसूरत तोहफा भेजा। मुकेश और नीता अंबानी की तरफ से राम चरण की नन्ही बेटी के लिए एक पालना भेजा गया। इस पालने की खासियत ये है कि ये 24 कैरेट सोने से बनाया है और इसकी कीमत करीब 1 करोड़ रुपये है। कहते हैं तोहफे को कभी कीमत से नहीं तोलना चाहिए। तोहफा की कीमत से ज्यादा तोहफा देने वाले की भावना महत्वपूर्ण है। अंबानी परिवार की तरफ से राम चरण और उनकी पत्नी उपासना का ये प्यार दर्शाता है कि अंबानी परिवार अपने दोस्तों का कितना ख्याल रखता है।

राम चरण और उनकी पत्नी उपासना ने हाल ही में इंस्टाग्राम के जरिए अपने फैंस से अपनी इस सबसे खास खुशी के पल को शेयर किया था। राम चरण और उपासना कामिनेनी ने 11 साल तक एक दूसरे को डेट करने के बाद 14 जून, 2012 को शादी की थी। कपल ने 2022 दिसंबर में सोशल मीडिया पर प्रेगनेंसी की खबर को सार्वजनिक किया था। 

राम चरण और उनकी पत्नी उपासना की बेटी के जन्म पर अपोलो जुबली हिल्स हॉस्पिटल ने मेडिकल बुलेटिन जारी किया था। अपोलो हॉस्पिटल की तरफ से जारी बुलेटिन में कहा गया था कि मिस उपासना कमीनेनी और राम चरण कोनिडेला को 20 जून, 2023 को बेटी पैदा हुई है। बच्ची और मां दोनों स्वस्थ हैं। राम चरण भारतीय फिल्म इंडस्ट्री का जाना-पहाचाना नाम बनकर उभरे हैं। हाल ही में आई उनकी फिल्म  आरआरआर को बॉक्स ऑफिस पर जबर्रदस्त प्यार मिला।

संवादपत्र

संबंधित लेख

Union Budget